Virat Kohli Climbs to 4th in ICC ODI Rankings Rohit Sharma Drops to 5th खेल : कोहली चौथे स्थान पर पहुंचे, गिल शीर्ष पर कायम, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsVirat Kohli Climbs to 4th in ICC ODI Rankings Rohit Sharma Drops to 5th

खेल : कोहली चौथे स्थान पर पहुंचे, गिल शीर्ष पर कायम

आईसीसी वनडे रैंकिंग दुबई, एजेंसी। विराट कोहली बुधवार को बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 March 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
खेल : कोहली चौथे स्थान पर पहुंचे, गिल शीर्ष पर कायम

आईसीसी वनडे रैंकिंग दुबई, एजेंसी। विराट कोहली बुधवार को बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से चौथे स्थान पर पहुंच गए। वहीं कप्तान रोहित शर्मा दो स्थान नीचे पांचवें स्थान पर खिसक गए। दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक क्लासेन एक पायदान के लाभ से तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

भारत के उपकप्तान शुभमान गिल शीर्ष और पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे स्थान पर कायम हैं। अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी क्रमश: ऑलराउंडर और गेंदबाजों की रैंकिंग में सुधार करते हुए आगे बढ़े हैं। आईसीसी की ताजा ऑलराउंडर रैंकिंग में पटेल करियर के सर्वोच्च 194 रेटिंग अंकों के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई ने हमवतन मोहम्मद नबी की जगह ली है। उमरजई के कुल 296 रेटिंग अंक हैं और वह दो पायदान ऊपर चढ़कर शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। शमी तीन पायदान ऊपर चढ़कर 609 रेटिंग अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी (649) तीन पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह श्रीलंका के महेश तीक्ष्णा के बाद पहले और दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज दूसरे स्थान पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।