Noida to Greater Noida New road via Hindon Bridge will be ready by September These sectors will get benefit नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए नया रोड बनने में अब और कितना इंतजार, इन सेक्टरों को होगा लाभ, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Noida to Greater Noida New road via Hindon Bridge will be ready by September These sectors will get benefit

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए नया रोड बनने में अब और कितना इंतजार, इन सेक्टरों को होगा लाभ

नोएडा में हिंडन पुल के जरिये नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए नया रोड सितंबर तक तैयार हो जाएगा। यह सड़क सेक्टर-146-147 के जरिये ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर से जुड़ जाएगी। अभी लोगों को परी चौक होकर आना-जाना पड़ता है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए नया रोड बनने में अब और कितना इंतजार, इन सेक्टरों को होगा लाभ

नोएडा में हिंडन पुल के जरिये नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए नया रोड सितंबर तक तैयार हो जाएगा। यह सड़क सेक्टर-146-147 के जरिये ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर से जुड़ जाएगी। अभी लोगों को परी चौक होकर आना-जाना पड़ता है।

नोएडा प्राधिकरण ने हिंडन पर निर्माणाधीन पुल को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड बनाने का काम 52 प्रतिशत पूरा कर लिया है। नोएडा प्राधिकरण को पुल से पहले और बाद में दोनों तरफ सड़क बनाने का जिम्मा मिला है।

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम में 45 KM लंबे NH 352W से जुड़ा बड़ा अपडेट, NHAI ने तय की नई डेडलाइन

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सड़क बनाने के लिए पत्थर डालने का काम शुरू कर दिया गया है। सेक्टर-146-147 के मध्य एक्सप्रेसवे के समानांतर निर्मित 45 मीटर चौड़ी सड़क से हिंडन पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। नोएडा क्षेत्र में दो हिस्सों में एप्रोज रोड की लंबाई 810 मीटर होगी। इस काम पर 31 करोड़ 15 लाख रुपये का खर्च आएगा।

नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम वियज रावल ने बताया कि इस वर्ष सितंबर तक काम पूरा कराने का प्रयास है। इसके लिए तेजी से काम कराया जा रहा है। एप्रोच रोड के बनने से नोएडा के औद्योगिक सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 160 और 162 में विकसित की जा रही औद्योगिक इकाइयों से ग्रेटर नोएडा की तरफ आना-जाना आसान हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस कमिश्नर ऑफिस के अलावा सूरजपुर-गाजियाबाद की ओर आना-जाना की राह भी आसान हो जाएगी।

पुल बनाने की रफ्तार धीमी

हिंडन पर पुल बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है। पुल बनाने का जिम्मा यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन का है। उसने आठ करोड़ रुपये अधिक खर्च आने के बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से पत्राचार शुरू किया। प्राधिकरण ने चार करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत को मंजूरी दे दी है। बाकी रकम पर विचार हो रहा है।