नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लिए नया रोड बनने में अब और कितना इंतजार, इन सेक्टरों को होगा लाभ
नोएडा में हिंडन पुल के जरिये नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए नया रोड सितंबर तक तैयार हो जाएगा। यह सड़क सेक्टर-146-147 के जरिये ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर से जुड़ जाएगी। अभी लोगों को परी चौक होकर आना-जाना पड़ता है।

नोएडा में हिंडन पुल के जरिये नोएडा को ग्रेटर नोएडा से जोड़ने के लिए नया रोड सितंबर तक तैयार हो जाएगा। यह सड़क सेक्टर-146-147 के जरिये ग्रेटर नोएडा के एलजी गोलचक्कर से जुड़ जाएगी। अभी लोगों को परी चौक होकर आना-जाना पड़ता है।
नोएडा प्राधिकरण ने हिंडन पर निर्माणाधीन पुल को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड बनाने का काम 52 प्रतिशत पूरा कर लिया है। नोएडा प्राधिकरण को पुल से पहले और बाद में दोनों तरफ सड़क बनाने का जिम्मा मिला है।
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि सड़क बनाने के लिए पत्थर डालने का काम शुरू कर दिया गया है। सेक्टर-146-147 के मध्य एक्सप्रेसवे के समानांतर निर्मित 45 मीटर चौड़ी सड़क से हिंडन पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है। नोएडा क्षेत्र में दो हिस्सों में एप्रोज रोड की लंबाई 810 मीटर होगी। इस काम पर 31 करोड़ 15 लाख रुपये का खर्च आएगा।
नोएडा प्राधिकरण के डीजीएम वियज रावल ने बताया कि इस वर्ष सितंबर तक काम पूरा कराने का प्रयास है। इसके लिए तेजी से काम कराया जा रहा है। एप्रोच रोड के बनने से नोएडा के औद्योगिक सेक्टर-151, 153, 154, 155, 156, 157, 158, 159, 160 और 162 में विकसित की जा रही औद्योगिक इकाइयों से ग्रेटर नोएडा की तरफ आना-जाना आसान हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा के एलजी चौक, कलेक्ट्रेट, विकास भवन, पुलिस कमिश्नर ऑफिस के अलावा सूरजपुर-गाजियाबाद की ओर आना-जाना की राह भी आसान हो जाएगी।
पुल बनाने की रफ्तार धीमी
हिंडन पर पुल बनाने का काम धीमी गति से चल रहा है। पुल बनाने का जिम्मा यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन का है। उसने आठ करोड़ रुपये अधिक खर्च आने के बारे में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से पत्राचार शुरू किया। प्राधिकरण ने चार करोड़ रुपये की अतिरिक्त लागत को मंजूरी दे दी है। बाकी रकम पर विचार हो रहा है।