Gurugram-Pataudi-Rewari 45 KM Long National Highway NH 352W will be ready by December गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी को जोड़ रहे NH 352W से जुड़ा बड़ा अपडेट, NHAI ने तय की नई डेडलाइन, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram-Pataudi-Rewari 45 KM Long National Highway NH 352W will be ready by December

गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी को जोड़ रहे NH 352W से जुड़ा बड़ा अपडेट, NHAI ने तय की नई डेडलाइन

गुरुग्राम-पटौदी और रेवाड़ी को जोड़ रहा एनएच 352डब्ल्यू (NH 352W) इस साल दिसंबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह हाईवे मार्च, 2023 तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन अड़चनों और बदलाव के चलते इसके निर्माण में देरी होती चली गई।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी को जोड़ रहे NH 352W से जुड़ा बड़ा अपडेट, NHAI ने तय की नई डेडलाइन

गुरुग्राम-पटौदी और रेवाड़ी को जोड़ रहा एनएच 352डब्ल्यू (NH 352W) इस साल दिसंबर माह तक बनकर तैयार हो जाएगा। यह हाईवे मार्च, 2023 तक बनकर तैयार हो जाना चाहिए था, लेकिन अड़चनों और बदलाव के चलते इसके निर्माण में देरी होती चली गई।

ये भी पढ़ें:4 एक्सप्रेसवे,3 NH से जुड़ेगा ग्रेटर नोएडा फेज-2, मास्टर प्लान में क्या प्रावधान

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा करीब 45 किलोमीटर लंबे इस नेशनल हाईवे को करीब एक हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह हाईवे द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-84 से शुरू होता है, जो गांव वजीरपुर से गुरुग्राम-पटौदी रोड होता हुआ रेवाड़ी की तरफ जाता है। इस हाईवे पर 25 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए जा रहे हैं। इसके बनने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी। मौजूदा समय में इस हाईवे का करीब 66 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ है।

मौजूदा समय में यह हैं अड़चन

● इस हाईवे के छह किलोमीटर लंबाई में (द्वारका एक्सप्रेसवे से गांव वजीरपुर तक) के निर्माण में पहली अड़चन बिजली की छह हाईटेंशन केबल हैं। इसमें चार हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम तो एक डीडीएएल की है। बीबीएमबी की एक हाईटेंशन लाइन है, जिसकी शिफ्टिंग के ऊपर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का स्टे है। इन हाईटेंशन केबल के चलते निर्माण कार्य अटका हुआ है।

● सेक्टर-84 के पास एचएसवीपी ने बरसाती नाला तैयार किया था। इस बरसाती नाले को तोड़ा जाना है। एचएसवीपी ने इस बरसाती नाले के तोड़फोड़ के काम को अधर में छोड़ दिया है। इस वजह से सर्विस रोड नहीं बन पा रही है।

● पटौदी में रेलवे लाइन के नीचे से अंडरपास का निर्माण होना है। इसकी मंजूरी अभी रेलवे विभाग से नहीं मिली है। मंजूरी मिलने के बाद इसका काम शुरू हो जाएगा।

द्वारका एक्सप्रेसवे पर बन रहा फ्लाईओवर

इस हाईवे को द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है। इसका अभी 40 प्रतिशत ही निर्माण हुआ है। फ्लाईओवर के जुड़ने के बाद द्वारका एक्सप्रेसवे से पटौदी या रेवाड़ी की तरफ लोगों का आवागमन करना आसान हो जाएगा।

प्रकाश तिवारी, प्रबंधक, एनएचएआई, ''इस साल 31 दिसंबर तक राष्ट्रीय राजमार्ग 352 डब्ल्यू तैयार हो जाएगा। इसके निर्माण से कुछ अड़चन आ रही हैं। इन अड़चनों को दूर किया जा रहा है।''