वेज के बजाए चिकन बिरयानी भेजी, रेस्टोरेंट संचालक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा के ग्रेनो वेस्ट में एक युवती ने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर किया, लेकिन उसे चिकन बिरयानी भेज दी गई। युवती ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उसने रेस्टोरेंट प्रबंधन पर लापरवाही...

ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेनो वेस्ट में एक रेस्टोरेंट की बड़ी लापरवाही सामने आई है। युवती ने स्विगी से वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, जबकि उन्हें चिकन बिरयानी भेज दी गई। युवती ने रेस्टोरेंट प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर रेस्टोरेंट संचालक को गिरफ्तार कर लिया। ग्रेनो वेस्ट में रहने वाली युवती छाया शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वायरल वीडियो में युवती ने बताया कि उन्होंने नवरात्रि में लखनवी कबाब पराठा रेस्टोरेंट से वेज बिरयानी स्विगी से ऑर्डर की थी, लेकिन रेस्टोरेंट ने उन्हें चिकन बिरयानी भेजी दी। युवती ने रोते हुए बताया कि उन्होंने इसमें से एक दो चम्मच बिरयानी खा भी ली थी, इसके बाद उन्हें पता चला कि वह चिकन बिरयानी है। नवरात्रि में ऐसा उनके साथ जानबूझकर किया गया। वह पूरी तरह से शुद्ध शाकाहारी हैं, लेकिन उन्हें चिकन बिरयानी भेजी गई। युवती ने रेस्टोरेंट संचालक पर कार्रवाई की मांग की। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बिसरख कोतवाली पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है। पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक राहुल रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।