सुल्तानपुर में तालाब के सौंदर्यीकरण का काम शुरू
नोएडा के सेक्टर-128 सुल्तानपुर गांव में शुक्रवार से तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू हुआ। इस परियोजना पर 4 करोड़ 34 लाख 45 हजार रुपये खर्च होंगे। विधायक पंकज सिंह ने शिलान्यास किया, जिसमें तालाब के...

नोएडा। सेक्टर-128 सुल्तानपुर गांव में तालाब के सौंदर्यीकरण के काम की शुक्रवार से शुरुआत हो गई। इस काम पर चार करोड़ 34 लाख 45 हजार रुपये खर्च करेगा। विधायक पंकज सिंह ने सौंदर्यीकरण के काम का शिलान्यास किया। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि गांव के लोगों की मांग पर प्राधिकरण करीब 1100 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में तालाब को विकसित करेगा। तालाब के चारों ओर लोगों के टहलने के लिए पैदल पथ बनाया जाएगा। इससे जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। इसको छठ पूजा आदि त्योहार के रूप में भी उपयोग किया जा सकेगा। शिलान्यास के कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ संजय खत्री, भाजपा के महानगरध्यक्ष महेश चौहान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।