समिति के सामने अधिकारियों ने जवाब दिए
नोएडा की समस्याओं पर याचिका समिति की बैठक लखनऊ में हुई। समिति ने प्राधिकरण अधिकारियों से विकास कार्यों की स्थिति पर सवाल किए। अधिकारियों ने कहा कि कॉलोनियों में विकास काम जरूरत के अनुसार होते हैं। कई...

नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। याचिका समिति की शुक्रवार को लखनऊ में बैठक हुई। बैठक में समिति के सदस्यों ने नोएडा की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के अधिकारियों से सवाल किए। प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा कि वे जरूरत के हिसाब से कॉलोनियों में विकास कार्य कराते हैं। विकास कार्यों से संबंधित नोएडा से जुड़े दो सवाल थे। इसके अलावा यूपी के बाकी जिलों से संबंधित मामलों में समिति के सदस्यों ने सुनवाई की। शहर से कुछ लोगों ने याचिका समिति के समक्ष कॉलोनियों में विकास कार्य नहीं होने की शिकायतें कर रखी हैं। बैठक में राजपूत के अलावा एक अन्य कॉलोनी में विकास कार्य नहीं होने को लेकर समिति ने प्राधिकरण अफसरों से सवाल किए। प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि समिति के सभी सवालों के जवाब दे दिए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।