Noida Government Establishes Sports Clubs in Schools to Enhance Sports Skills परिषदीय स्कूलों में स्पोर्ट्स क्लब बनेंगे, Noida Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsNoida NewsNoida Government Establishes Sports Clubs in Schools to Enhance Sports Skills

परिषदीय स्कूलों में स्पोर्ट्स क्लब बनेंगे

नोएडा में शासन ने परिषदीय स्कूलों में स्पोर्ट्स क्लब बनाने के निर्देश दिए हैं। 511 स्कूलों में छात्रों को विभिन्न खेलों, जैसे एथलेटिक्स, बैडमिंटन और पारंपरिक खेलों की ट्रेनिंग दी जाएगी। बीएसए राहुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, नोएडाWed, 30 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
परिषदीय स्कूलों में स्पोर्ट्स क्लब बनेंगे

नोएडा, संवाददाता। नोएडा। परिषदीय स्कूलों में शासन ने स्पोर्ट्स क्लब गठन करने के निर्देश जारी किए है। इसमें छात्र-छात्राएं केवल शैक्षणिक ही नहीं, खेलकूद गतिविधियों में भी निपुण बनेंगे। जिले के कुल 511 परिषदीय स्कूलों में छात्रों को पारंपरिक खेलों के साथ-साथ एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम खेलों में प्रशिक्षित किया जाएगा। स्पोर्ट्स ग्रांट से प्राप्त धनराशि से स्कूलों में खेल सामग्री की खरीद की जाएगी। बीएसए राहुल पवार ने बताया कि बच्चों को प्रतिदिन उनकी रुचि के अनुसार खेलों में भाग लेने का निर्देश दिया गया है। हमारा प्रयास है कि छात्र शिक्षा के साथ खेलों में भी पूर्ण रूप से दक्ष बनें। बता दे कि शासन के निर्देश पर सभी उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्पोर्ट्स क्लब बनाए जाएंगे। इन क्लबों के माध्यम से खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हैंडबॉल जैसे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही शतरंज, कैरम, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, ब्लाइंड क्रिकेट और दिव्यांगजन के लिए विशेष खेल गतिविधियां भी कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।