आठ वर्षों में जिले के विकास को रफ्तार मिली : बृजेश सिंह
शिल्पहाट में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत की, योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे, की शुरुआत की, योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे,

शिल्पहाट में तीन दिवसीय मेले की शुरुआत की, योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र बांटे, कलाकारों ने प्रस्तुति से समां बांधा नोएडा। विशेष संवाददाता
प्रदेश सरकार के आठ साल पूरे होने पर सेक्टर-33ए में स्थित शिल्पहाट में तीन दिवसीय विकास उत्सव मेले की शुरुआत हुई। जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बीते आठ साल में जिले के विकास को रफ्तार मिली है। पहले यूपी को बीमारू राज्य कहा जाता था, यह आज अर्थ शक्ति के रूप में उभरा है। प्रदेश अर्थव्यवस्था में नंबर दो का राज्य है। उन्होंने विभिन्न योजना के लाभार्थिंयों को प्रमाणपत्र और सामग्री भी वितरित किए। मेले में कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मेले के शुभारंभ करते हुए प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के सपने को साकार किया। इसके कारण तरक्की के नए आसमान पर गौतमबुद्धनगर जिला उड़ान भर रहा है। यहां पर सबसे अधिक निवेश आ रहा है। सबसे अधिक प्रोजेक्टों वाला जिला बना है। यहां पर सबसे अधिक रोजगार के अवसर बन रहे हैं। एशिया की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने हर वर्ग के लोगों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया है। उत्तर प्रदेश सरकार की स्पष्ट नीति और साफ नियत और नियोजन की वजह से यूपी की चर्चा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हो रही है। प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर भी सभी के सामने है। महिला संबंधी अपराधों में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश देश में नंबर वन राज्य है।
सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार के नेतृत्व में उनकी लोकसभा गौतमबुद्धनगर में सबसे अधिक काम हुए। यह क्षेत्र प्रदेश में सबसे अधिक रोजगार और राजस्व देने वाला जिला है। यहां पर हो रहे निर्माण कार्यों ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला दी है। इसके लिए वह दोनो सरकारों का आभार व्यक्त करते हैं।
जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह मेला तीन दिनों तक चलेगा। इसमें केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठा सकते हैं।
पुस्तिकाओं का विमोचन
प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को टैबलेट, स्मार्टफोन, उपकरण और प्रमाणपत्र वितरित किए गए। प्रदेश सरकार की उपलब्धियों पर आधारित विकास पुस्तिकाओं का विमोचन किया। इस अवसर पर भाजपा के पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल सिंह, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा लोकेश एम, फोनरवा अध्यक्ष योगेनेद्र शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश चौहान, जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, दादरी चेयरमैन गीता पंडित आदि मौजूद रहे।
महाकुम्भ पर आधारित दो लघु फिल्में दिखाईं
शिल्पहाट में विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। यहां पर उत्तर प्रदेश के विकास एवं महाकुम्भ 2025 के सफल आयोजन पर आधारित दो लघु फिल्में भी दिखाई गई। प्रसिद्ध कलाकार रंजना नैब और उनके साथियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए। प्रसिद्ध रागनी गायक ब्रह्मपाल नागर ने अपनी रागिनी से समा बांधा। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिकरण से कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।