नूंह में 12वीं के बाद 10वीं क्लास के गणित का पेपर भी लीक, 9 नकलची पकड़े; 2 के खिलाफ केस दर्ज
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर आउट होने और नकल के मामले थम नहीं रहे। गुरुवार को नूंह में 12वीं के अंग्रेजी विषय का पेपर आउट होने के बाद शुक्रवार को 10वीं के गणित का भी पेपर लीक हो गया।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में पेपर आउट होने और नकल के मामले थम नहीं रहे। गुरुवार को नूंह में 12वीं के अंग्रेजी विषय का पेपर आउट होने के बाद शुक्रवार को 10वीं के गणित का भी पेपर लीक हो गया। इस दौरान उड़नदस्ता टीम ने पलवल और नूंह में नौ नकलची पकड़े हैं। इनमें से दो के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
जिला नूंह के परीक्षा केंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना से शुक्रवार को गणित का पेपर आउट होने का मामला सामने आया। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम फरीदाबाद से संचालित एसटीएफ और उप-मंडल प्रश्नपत्र उड़न दस्ता पुन्हाना की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच शुरू की और दो परीक्षार्थियों के खिलाफ केंद्र अधीक्षक को पुलिस में केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए। संबंधित पर्यवेक्षक ममता रानी एएमयू पब्लिक स्कूल बिछोर में टीजीटी अध्यापक हैं। उन्हें ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया।
अंग्रेजी के पेपर लीक मामले में दो शिक्षक गिरफ्तार
नूंह में गुरुवार को अंग्रेजी के पेपर आउट होने के मामले में सदर थाना की पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही तीन छात्रों को अभिरक्षा में लिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार आरोपी दोनों शिक्षकों की पहचान राजकीय माध्यमिक स्कूल टपकन से पर्यवेक्षक शौकत अली और रुकमुद्दीन के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी शौकत अली और रुकमुद्दीन रिठोरा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में शिक्षक हैं। इनकी मौजूदगी में छात्रों ने गुरुवार को पेपर आउट किया था। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है, जो व्हाट्सऐप ग्रुप बनाकर आउट पेपर को अपलोड किया था और ग्रुप में शेयर किया था। गौरतलब है कि गुरुवार से हरियाणा बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर रहा है। पहले दिन 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का पेपर था। शिक्षा बोर्ड की ओर से परीक्षा में नकल रोकने के लिए मजबूत व्यवस्था करने का दावा किया गया। बावजूद परीक्षा शुरू होने के चंद मिनट में अंग्रेजी का पेपर आउट कर दिया गया।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने कहा कि नकल रोकने के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड पूरी तरह कृत संकल्प है।
पलवल में 7 नकलची पकड़े : उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि शुक्रवार को दसवीं कक्षा की गणित विषय की परीक्षा में सात नकलची पकड़े गए। उन्होंने कहा कि नकल रहित परीक्षा के लिए फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है, जो कि लगातार छापामारी कर रही है। बोर्ड की भी टीम जांच कर रही है।
गुरुग्राम में नकल करते तीन छात्र पकड़े
गुरुग्राम जिले में हरियाणा बोर्ड की कक्षा 10वीं के गणित पेपर में तीन छात्र नकल करते पकड़े गए। छात्रों का चालान काटा गया। तीनों छात्र गांव घंघौला के राजकीय स्कूल में बने पारीक्षा केंद्र के ही हैं। केंद्रों पर जैसे ही उड़नदस्ता नकल करने वालों को पकड़ने के लिए पहुंचा तो स्कूलों में शोर शराबा शुरू हो गया। उड़नदस्ते के आने का शोर सुनते ही नकल करने वाले परीक्षार्थियों ने अपने पास रखी पर्चियों को इधर-उधर फेंकना शुरू कर दिया, लेकिन परीक्षा केंद्र पर टीम ने नकल करने वाले तीन छात्रों को पकड़ लिया। टीम ने तीन नकलचियों के खिलाफ कार्रवाई की। इसके पहले गुरुवार को गुरुग्राम जिले में 12वीं कक्षा के अंग्रेजी पेपर देते हुए दो छात्र पकड़े गए थे।