Sandeep dixit on mahila samriddhi yojna delhi said this scheme is difficult to implement इसे लागू करना बहुत कठिन है;2500 वाली स्कीम पर संदीप दीक्षित ऐसा क्यों बोले?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsSandeep dixit on mahila samriddhi yojna delhi said this scheme is difficult to implement

इसे लागू करना बहुत कठिन है;2500 वाली स्कीम पर संदीप दीक्षित ऐसा क्यों बोले?

  • कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने आज महिला समृद्धि योजना पर फिर सवाल पूछा है। पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे ने इसे बेहद कठिन बताते हुए कहा कि इस योजना को लागू करना बहुत कठिन है। उन्होंने पूछा कि कमेटी बन गई, लेकिन बिना मापदंड तय किए आपने बजटिंग कैसे तय कर दी?

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीSun, 9 March 2025 01:10 PM
share Share
Follow Us on
इसे लागू करना बहुत कठिन है;2500 वाली स्कीम पर संदीप दीक्षित ऐसा क्यों बोले?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने आज महिला समृद्धि योजना पर फिर सवाल पूछा है। पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे ने इसे बेहद कठिन बताते हुए कहा कि इस योजना को लागू करना बहुत कठिन है। उन्होंने पूछा कि कमेटी बन गई, लेकिन बिना मापदंड तय किए आपने बजटिंग कैसे तय कर दी? संदीप दीक्षित ने आगे कहा कि चुनाव के समय तो हर महिला को देने की बात की थी,तब ये नहीं बताया था कि इसे नहीं देंगे, उसे नहीं देंगे।

नई दिल्ली सीट से केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस उम्मीदवार रहे संदीप दीक्षित ने कहा कि हमारे अनुमान के मुताबिक अगर दिल्ली में 18 साल से ऊपर की हर महिला को यह मुआवजा दिया जाए तो 20-22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च आएगा। लेकिन भाजपा ने इसके लिए लगभग 5000 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जिसका अर्थ है कि उनकी योजना यह मानदेय केवल एक चौथाई महिलाओं को देने की है। यदि समिति ने इस योजना पर अभी तक कोई मानदंड निर्धारित नहीं किया है,तो बजट कैसे बनाया गया? यह लागू करने के लिए एक अत्यंत कठिन योजना है।

गुजरात में कांग्रेस उम्मीदवारों के बीजेपी को सपोर्ट करने वाले राहुल गांधी के दावे पर संदीप दीक्षित ने कहा कि हमें यह भी प्रतिक्रिया मिलती है कि गुजरात में कुछ नेता हैं जो भाजपा के खिलाफ खड़े होने में सक्षम नहीं हैं। अगर ऐसा लगता है कि कांग्रेस के कुछ नेता पार्टी के खिलाफ काम कर रहे हैं, तो फिर वे कांग्रेस में क्या कर रहे हैं? राहुल गांधी ने कहा था कि गुजरात में 30-40 कांग्रेस नेताओं को निकालना पड़ेगा। ये लोग भाजपा के साथ हैं।