Seelampur election result 2025 live counting delhi vidhan sabha chunav parinam Chuodhary Zubair vs Anil Sharma winner Seelampur Result 2025: मुस्लिम बहुल सीलमपुर में चला झाड़ू, दल-बदल कर आए चौधरी जुबैर 42477 वोटों से जीते, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Seelampur election result 2025 live counting delhi vidhan sabha chunav parinam Chuodhary Zubair vs Anil Sharma winner

Seelampur Result 2025: मुस्लिम बहुल सीलमपुर में चला झाड़ू, दल-बदल कर आए चौधरी जुबैर 42477 वोटों से जीते

Seelampur Election Result 2025: सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल विधान सभा सीट है। यहां से आप के उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने बड़ी जीत दर्ज की है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 8 Feb 2025 02:51 PM
share Share
Follow Us on
Seelampur Result 2025: मुस्लिम बहुल सीलमपुर में चला झाड़ू, दल-बदल कर आए चौधरी जुबैर 42477 वोटों से जीते

Seelampur Assembly Seat Election Result 2025: सीलमपुर विधानसभा सीट पर झाडू चल गया है। आप के उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने ये सीट जीत ली है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अहमद को 19वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कुल 79009 वोट मिले, जबकि जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के अनिल शर्मा को 36532 वोट मिले हैं। कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 16551 वोट मिले हैं। जुबैर अहमद के पिता चौधरी मतीन अहमद भी इस सीट से कांग्रेस के टिकट पर पांच बार विधायक रहे हैं। चुनाव से ऐन पहले पिता-पुत्र ने पाला बदलते हुए आप का दामन थाम लिया था।

उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के तहत एक अहम असेंबली सीट है। इस बार इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला था। तीनों ही प्रमुख दलों के बीच कांटे की टक्कर थी लेकिन जीत जुबैर को मिली। सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने चौधरी जुबैर अहमद को उम्मीदवार बनाया था, जबकि भाजपा ने अनिल कुमार शर्मा (गौर) को और कांग्रेस ने अब्दुल रहमान को मैदान में उतारा था। अब्दुल रहमान भी चुनाव से पहले आप छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

यह मुस्लिम बहुल विधानसभा सीट है। सीलमपुर की स्थापना आपातकाल के दौरान उत्तर और मध्य दिल्ली में अपने घरों के विध्वंस के बाद विस्थापित लोगों को बसाने के लिए की गई थी। यमुना पार बसे इस क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन की उत्तम व्यवस्था है। सड़क और मेट्रो रूट इस इलाके से होकर गुजरता है। दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर सीलमपुर मेट्रो स्टेशन भी है।

ये भी पढ़ें:LIVE: दिल्ली चुनाव परिणाम के लिए 70 सीटों पर काउंटिंग का काउंटडाउन शुरू

2.32 PM: Seelampur Election Result UPDATES: सीलमपुर में चौधरी जुबैर अहमद की बड़ी जीत

आप उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने 42,477 वोटों के अंतर से सीलमपुर सीट जीत ली है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक अहमद को 19वें राउंड की गिनती पूरी होने के बाद कुल 79009 वोट मिले, जबकि जबकि दूसरे नंबर पर रहे भाजपा के अनिल शर्मा को 36532 वोट मिले हैं। कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 16551 वोट मिले हैं।

2.12 PM: Seelampur Election Result UPDATES: सीलमपुर में 16वें राउंड का हाल

आप के जुबैर अहमद: 67131 वोट

भाजपा के अनिल गौड़: 30178 वोट

कांग्रेस के अब्दुल रहमान:14090 वोट

1.42 PM: Seelampur Election Result UPDATES: आप के चौधरी जुबैर अहमद की जीत तय, 32824 वोटों की बढ़त

आप उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद निर्णायक बढ़त ले ली है। चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक 15वें राउंड की गिनती तक अहमद 32824 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें कुल 62046 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के अनिल शर्मा हैं, जिन्हें 29222 वोट मिले हैं। कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 13027 वोट मिले हैं।

12.12 AM: Seelampur Election Result UPDATES: आप के चौधरी जुबैर अहमद 22700 वोटों से आगे

आप उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद निर्णायक जीत की ओर बढ़ते जा रहे हैं। चुनाव आयोग के ताजा रुझानों के मुताबिक नौवें राउंड की गिनती तक अहमद 22700 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें कुल 39300 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के अनिल शर्मा हैं, जिन्हें 16600 वोट मिले हैं। कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 8183 वोट मिले हैं।

11.22 AM: Seelampur Election Result UPDATES: आप के चौधरी जुबैर अहमद ने ली बढ़ी बढ़त

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आप उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद ने बड़ी लीड ले ली है। ताजा रुझानों के मुताबिक अहमद 7796 वोट से आगे चल रहे हैं। उन्हें दूसरे छठे राउंड की गिनती तक कुल 24283 वोट मिले हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भाजपा के अनिल शर्मा हैं, जिन्हें 16487 वोट मिले हैं। कांग्रेस के अब्दुल रहमान को 4496 वोट मिले हैं।

10.07 AM: Seelampur Election Result UPDATES: आप उम्मीदवार आगे

चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक आप उम्मीदवार 782 वोट से आगे चल रहे हैं। उन्हें दूसरे राउंड की गिनती तक कुल 7709 वोट मिले हैं, जबरि दूसरे नंबर पर भाजपा के अनिल शर्मा हैं, जिन्हें 6927 वोट मिले हैं। कांग्रेस के अब्दुल रहमान को मात्र 915 वोट मिले हैं।

9.12 AM: Seelampur Election Result UPDATES: आप उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं

8.21 AM: Seelampur Election Result UPDATES: आप उम्मीदवार चौधरी जुबैर अहमद पोस्टल बैलट की गिनती में आगे चल रहे हैं।

8.00 AM: Seelampur Election Result UPDATES: कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच वोटों की गिनती शुरू। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जाएगी।

7.31 AM: Seelampur Election Result UPDATES: अब से थोड़ी देर बाद वोटों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग की जाएगी।

7.10 AM: Seelampur Election Result UPDATES: मतगणना केंद्र पर भारी सुरक्षा बल तैनात। पहुंच रहे मतगणना कर्मचारी। इलाके में भी दिल्ली पुलिस ने चुस्त की सुरक्षा व्यवस्था।

6.20 AM: Seelampur Election Result UPDATES: 5 फरवरी के हुई वोटिंग में सीलमपुर में कुल 68.7 प्रतिशत मतदान हुआ है। इस सीट पर 57 प्रतिशत आबादी मुसलमानों की है जबकि हिन्दुओं की आबादी 40 प्रतिशत है।

2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के अब्दुल रहमान ने 72,694 वोटों से यहां जीत हासिल की थी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार कौशल कुमार मिश्रा दूसरे नंबर पर रहे थे। उन्हें 35,619 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार चौधरी मतीन अहमद को 20,207 वोट मिले थे। हालांकि, 2015 के विधानसभा चुनाव में आप ने मोहम्मद इशराक को उतारा था जिन्होंने 57,302 वोटों के साथ जीत हासिल की थी। भाजपा के संजय जैन को 29,415 वोट और कांग्रेस के चौधरी मतीन अहमद को 23,791 वोट मिले थे।