Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Digi Yatra aap will install on Indira Gandhi International Airport Terminal 2 it will save passengers time
चेहरा दिखा एयरपोर्ट में हो सकेंगे दाखिल, डिजी यात्रा ऐप से बढ़ेगी सुविधा; बचेगा यात्रियों का समय
दिल्ली एयरपोर्ट पर रोजाना 2500 से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसीलिए डायल ने टर्मिनल-दो और तीन के सभी प्रवेश द्वार पर डिजी यात्रा ऐप से प्रवेश के लिए गेट लगाने का निर्णय लिया है।
Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 March 2023 06:53 AM

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-दो और तीन पर यात्रियों के लिए प्रवेश करना और भी सुविधाजनक होने जा रहा है। एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी मार्च के आखिरी सप्ताह तक सभी प्रवेश द्वार पर डिजी यात्रा गेट लगाने जा रही है। इससे ऐप में डाली गई जानकारी की मदद से यात्री सिर्फ चेहरा दिखाकर एयरपोर्ट के भीतर दाखिल हो सकेंगे। इससे यात्री के 20 से 25 मिनट तक बचेंगे।
जानकारी के अनुसार, बीते वर्ष डायल ने टर्मिनल-तीन पर डिजी यात्रा ऐप से प्रवेश करने के लिए अलग गेट बनाया था। लोगों के बीच यह सुविधा लोकप्रिय हो रही है। दिल्ली एयरपोर्ट पर रोजाना 2500 से ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। इसीलिए डायल ने टर्मिनल-दो और तीन के सभी प्रवेश द्वार पर डिजी यात्रा ऐप से प्रवेश के लिए गेट लगाने का निर्णय लिया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।