monu manesar gurugram pataudi court nasir junaid ajmer jail nuh violence राजस्थान से हरियाणा पहुंचा मोनू मानेसर, गुरुग्राम पुलिस को मिली दो घंटे की रिमांड; पटौदी कोर्ट में पेशी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़monu manesar gurugram pataudi court nasir junaid ajmer jail nuh violence

राजस्थान से हरियाणा पहुंचा मोनू मानेसर, गुरुग्राम पुलिस को मिली दो घंटे की रिमांड; पटौदी कोर्ट में पेशी

नासिर-जुनैद हत्याकांड के आरोप में जेल में बंद मोनू मानेसर को शनिवार को राजस्थान से हरियाणा लाया गया है। पुलिस ने उसे पटौदी कोर्ट में पेश किया। उसपर पटौदी में 307 के तहत केस दर्ज है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामSat, 7 Oct 2023 01:00 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान से हरियाणा पहुंचा मोनू मानेसर, गुरुग्राम पुलिस को मिली दो घंटे की रिमांड; पटौदी कोर्ट में पेशी

राजस्थान की अजमेर जेल में नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में बंद मोनू मानेसर को पुलिस हरियाणा लेकर आई है। हरियाणा पुलिस उसे पटौदी लेकर आई है। जहां उसे शनिवार को पटौदी कोर्ट में पेश किया गया। मोनू पर पटौदी इलाके में फायरिंग करने का मामला दर्ज है। पटौदी पुलिस ने मोनू के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि गुरुग्राम पुलिस को दो घंटे की रिमांड मिली है। 12.40 पर उसकी दोबारा कोर्ट में पेशी होगी।

कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेशी

कोर्ट ने गुरुग्राम पुलिस को मोनू की दो घंटे की रिमांड दी है। 12.40 पर मोनू को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया जाएगा। मोनू को पुलिस की भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया था। 

क्या है मामला

सात फरवरी को गुरुग्राम के पटौदी में एक लड़की ने दूसरे समुदाय के लड़के के शादी कर ली थी। जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव पैदा हो गया था। इस दौरान मोनू भी अपनी टीम के साथ वहां पहुंच गया। दोनों पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ा कि दोनों ने फायरिंग कर दी। इसमें मोइन नाम के एक युवक को गोली लग गई। इस घटना में मोनू पर फायरिंग का आरोप लगा था। हालांकि उसने इन आरोपों को नकारते हुए दूसरे पक्ष पर गाड़ियों में तोड़फोड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया था।

11 सितंबर को पकड़ा था

नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा में भी मोनू मानेसर का नाम आया था। पुलिस ने उसे 11 सितंबर को गिरफ्तार किया था। नूंह कोर्ट में पेशी के बाद  राजस्थान पुलिस उसे प्रोडक्शन रिमांड पर अपने साथ ले गई थी। इसके बाद से नासिर-जुनैद हत्याकांड का आरोपी राजस्थान की भरतपुर जेल में बंद था। पटौदी पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में मोनू को कोर्ट में पेश करने का राजस्थान पुलिस से प्रोडक्शन वारंट मांगा था। जिसके बाद उसे शनिवार को पटौदी कोर्ट में पेश किया गया।