AAP के 13 पार्षदों को तोड़ने के पीछे कौन; कभी MCD में पार्टी के सबसे सीनियर लीडर रहे, कई जिम्मेदारियां निभाईं
AAP के 13 निगम पार्षदों ने अपने इस्तीफे सौंपते हुए इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी नाम से एक तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा की। पार्षदों ने बताया कि नए मोर्चे का नेतृत्व हेमचंद गोयल करेंगे।

आम आदमी पार्टी को शनिवार को दिल्ली में उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब पार्टी के 13 पार्षदों ने पार्टी का दामन छोड़कर एक नई पार्टी IVP (इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी) का गठन कर लिया। पार्षदों को तोड़ने के पीछे पार्टी के ही एक सीनियर लीडर और आदर्श नगर से पार्षद मुकेश गोयल को जिम्मेदार माना जा रहा है। गोयल एक वक्त पर MCD में पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता थे। वह निगम के पूर्व पार्षद, स्थायी समिति के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली नगर निगम में नेता सदन भी रह चुके हैं।
इससे पहले आम आदमी पार्टी के 13 निगम पार्षदों ने अपने इस्तीफे सौंपते हुए मुकेश गोयल के नेतृत्व में इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी के नाम से एक तीसरे मोर्चे के गठन की घोषणा की। पार्टी से इस्तीफा देकर नए मोर्चे में शामिल होने वाले प्रमुख पार्षद मुकेश गोयल, हिमानी जैन, देवेंद्र कुमार, राजेश कुमार लाडी, सुमन अनिल राणा और दिनेश भारद्वाज हैं।
पार्टी छोड़ने के बाद मुकेश गोयल ने अन्य वरिष्ठ पार्षद हेमचंद गोयल के साथ शनिवार दोपहर दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। जिसमें उन्होंने नई पार्टी के गठन की जानकारी और इसकी वजह बताई। मुकेश गोयल ने कहा कि ढाई साल पहले लोगों के हितों और विकास कार्य करने को लेकर हमने AAP से चुनाव लड़ा था, लेकिन अब मौजूदा समय में निगम की सत्ता में पार्टी का रवैया लोगों के हितों को लेकर कहीं नहीं नजर आ रहा है।
उन्होंने कहा कि हम सदन की कार्रवाई को चलाना चाहते हैं, लेकिन अभी आम आदमी पार्टी की मंशा नजर आ रही है कि वह सदन में टकराव ही चाहते हैं। पूर्व नेता सदन गोयल ने आगे कहा कि ढाई साल सत्ता में रहने के बाद पार्षदों को उनके विकास से जुड़े फंड उपलब्ध नहीं हो पाए। सदन की कार्यवाही बेहतर तरीके से नहीं चल सकी। पार्षद अपने क्षेत्र के मुद्दे नहीं उठा पाए। इस कारण हमने पार्टी का दामन छोड़ा।
मौजूदा उलटफेर के बाद निगम की सत्ता में अब सदन के अंदर आम आदमी पार्टी के पार्षदों की संख्या 100 रह गई है। इससे पहले तक 113 पार्षद थे। नई पार्टी की घोषणा करने वाले मुकेश गोयल ने कहा कि शनिवार को निगम सचिव कार्यालय बंद होता है। सोमवार को सुबह निगम सचिव कार्यालय में जाकर इस निर्णय और अपनी पार्टी के बारे में उन्हें अवगत कराएंगे।
AAP से इस्तीफा देने के बाद पार्टी पार्षद हिमानी जैन ने कहा, 'हमने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है और नई पार्टी इंद्रप्रस्थ विकास पार्टी बनाई है। पिछले ढाई साल में निगम में कोई काम नहीं हुआ जो होना चाहिए था। हम सत्ता में थे, फिर भी हमने कुछ नहीं किया हमने नई पार्टी बनाई है क्योंकि हमारी विचारधारा दिल्ली के विकास के लिए काम करना है।' आगे हिमानी ने कहा, 'हम उस पार्टी का समर्थन करेंगे जो दिल्ली के विकास के लिए काम करेगी। अब तक 13 पार्षद इस्तीफा दे चुके हैं। और भी शामिल हो सकते हैं।'