Why Flight Operation In Delhi Airport Terminal 2 to be closed Announce INDIGO दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनटल 2 से नहीं चलेंगी फ्लाइट, क्या वजह; इंडिगो की उड़ानों में भी बदलाव, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Why Flight Operation In Delhi Airport Terminal 2 to be closed Announce INDIGO

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनटल 2 से नहीं चलेंगी फ्लाइट, क्या वजह; इंडिगो की उड़ानों में भी बदलाव

  • इंडिगो के अलावा, आईजीआई के टर्मिनल 2 से ऑपरेट होने वाली अन्य एयरलाइनों की फ्लाइटें भी दूसरे टर्मिनल पर शिफ्ट की जा सकती हैं। अकासा एयरलाइन की फ्लाइटें भी टर्मिनल 2 से संचालित होती हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 02:59 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनटल 2 से नहीं चलेंगी फ्लाइट, क्या वजह; इंडिगो की उड़ानों में भी बदलाव

दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो अपनी फ्लाइट्स का संचालन बंद करने वाली है। ये सभी फ्लाइट्स अब केवल टर्मिनल एक और टर्मिनल 3 से ऑपरेट होंगी। इसकी जानकारी खुद इंडिगो एयरलाइन की तरफ दी गई है। इंडिगो ने रविवार को एक बयान में कहा कि टर्मिनल 2 पर चल रहे मेंटेनेंस काम के कारण टी2 की सभी फ्लाइटें टर्मिनल 1 पर चलेंगी। ये बदलाव 15 अप्रैल से लागू होगा।

इंडिगो के नोटिस में कहा गया है, दिल्ली टर्मिनल 2 का मेंटेनेंस काम किया जा रहा है, जिसके चलते 15 अप्रैल, 2025 से सभी उड़ानें टर्मिनल 1 पर शिफ्ट की जा रही हैं। ये अगले नोटिस तक लागू रहेगा। इंडिगो ने कहा, ईमेल और व्हाट्सएप के जरिए से रजिस्टर्ड लोगों सूचनाएं भेजी जा रही हैं। इसके अलावा हम अपनी वेबसाइट पर उन उड़ानों की लिस्ट भी जोड़ रहे हैं जिन्हें शिफ्ट किया जा रहा है ताकि आपको अपनी ज़रूरत की सभी जानकारी आसानी से मिल सके।

अन्य एयरलाइन की फ्लाइट भी होंगी शिफ्ट?

माना जा रहा है कि इंडिगो के अलावा, आईजीआई के टर्मिनल 2 से ऑपरेट होने वाली अन्य एयरलाइनों की फ्लाइटें भी दूसरे टर्मिनल पर शिफ्ट की जा सकती हैं। अकासा एयरलाइन की फ्लाइटें भी टर्मिनल 2 से संचालित होती हैं। अकासा ने भी कहा है कि दिल्ली से आने-जाने वाली उसकी सभी उड़ानें इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 (1डी) से संचालित होंगी।

इससे पहले इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने कहा था कि 15 अप्रैल से टी-1 का पूर्ण परिचालन बहाल होने के साथ ही इस समय टी-2 से संचालित हो रही सभी उड़ानें टी-1 पर स्थानांतरित हो जाएंगी।

हर रोज 46 हजार से ज्यादा यात्रियों की आवाजाही

इस समय इंडिगो और अकासा एयर की उड़ानें टी-2 से संचालित होती हैं। इस टर्मिनल पर प्रतिदिन 46,000 से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है।

डायल ने एक बयान में कहा, ‘‘चरण 3ए विस्तार परियोजना के तहत टी1 का विस्तार और आधुनिकीकरण पूरा हो चुका है। दिल्ली हवाई अड्डे के विस्तारित विश्वस्तरीय एकीकृत टी1 को पिछले साल मार्च में राष्ट्र को समर्पित किया गया था। हालांकि, डायल ने इस बयान में टी2 के अस्थायी रूप से बंद होने के बारे में नहीं बताया। लेकिन डायल ने 10 जनवरी को कहा था कि चार दशक पुराना टी2 अगले वित्त वर्ष में नवीनीकरण के लिए चार से छह महीने तक बंद रहेगा।

भाषा से इनपुट