यमुना सिटी में किसानों के बच्चों और स्थानीय युवाओं को मिलेगी जॉब, नौकरी के लिए पोर्टल शुरू
यमुना प्राधिकरण ने एयरपोर्ट समेत अन्य परियोजनाओं के लिए जमीन देने वाले किसानों के बच्चों को नौकरी देने के लिए रोजगार पोर्टल बनाया है। विधायक धीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को इसका लोकार्पण किया। इसके जरिये किसानों के परिवार के सदस्य को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिलेगी।

यमुना विकास प्राधिकरण ने एयरपोर्ट समेत अन्य परियोजनाओं के लिए जमीन देने वाले किसान परिवारों के बच्चों और सदस्यों को नौकरी देने के लिए एक रोजगार पोर्टल बनाया है। जेवर के विधायक धीरेंद्र सिंह ने मंगलवार को इसका लोकार्पण किया। इसके जरिये आवेदन करने वालों को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। स्थानीय लोगों को भी रोजगार का अवसर मिलेगा।
नोएडा एयरपोर्ट से अगले कुछ महीने में विमानों की उड़ान प्रस्तावित है। एयरपोर्ट के संचालन के लिए ऑपरेशन एवं हैंडलिंग से जुड़े कुछ कर्मचारियों की हायरिंग हो चुकी है, जबकि कुछ में इंटरव्यू की प्रक्रिया चल रही है। एयरपोर्ट पर कैट-9 के संचालन के लिए 84 लोगों को नौकरी पर रखा जाना था। इनमें से 45 को रखे जा चुके हैं। शेष के लिए वैकेंसी निकाली जाएगी। इसके संचालन के लिए कम से कम 15 वर्ष का अनुभव जरूरी है।
इसके अलावा फायर समेत एयरपोर्ट से जुड़े विभिन्न कार्यों के लिए भर्ती करने की तैयारी चल रही है। इन पदों पर उन युवाओं को वरीयता दी जाएगी, जिन्होंने मुआवजे के दौरान रोजगार सहायता के लिए मिलने वाली सवा पांच लाख राशि नहीं ली थी। युवा यमुना प्राधिकरण की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रोजगार पोर्टल में आवेदन कर सकते हैं। प्राधिकरण के माध्यम से इन युवाओं को कंपनियों में भेजा जाएगा और उनका इंटरव्यू कराया जाएगा। कंपनियों में 40 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को नौकरी पर रखा जाएगा।
कौशल विकास केंद्र बनेंगे
अभी तक गौतमबुद्ध नगर के किसी भी प्राधिकरण ने युवाओं को नौकरी के लिए कोई प्रयास नहीं किए। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि युवा पोर्टल पर अपना डेटा फीड कर रोजगार हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा शहर में कौशल विकास केंद्र भी बनाए जाएंगे। वहां युवाओं को विभिन्न प्रशिक्षण का कौशल मिलेगा। साथ ही, पोर्टल के माध्यम से इनकी मॉनिटरिंग भी की जाएगी।
ऐसे आवेदन करें
यमुना प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट https://yamunaexpresswayauthority. com पर क्लिक करते ही रोजगार पोर्टल का ऑपरेशन स्क्रीन पर दिखेगा। इस पर क्लिक करने पर आवेदन का पेज खुल जाएगा। यहां पर आवेदक को अपना नाम, पता, योग्यता, पहचान पत्र, डिग्री समेत अधिग्रहण से संबंधित धारा-11 का नक्शा इत्यादि अपलोड करने होंगे। साथ ही पोर्टल पर आवेदक को उसके कौशल समेत अन्य प्रतिभा के बारे में बताना होगा। पूरी जानकारी भरने के बाद आवेदन को अपनी एप्लीकेशन सबमिट करनी होगी, जिसके बाद वह सीधे यमुना प्राधिकरण के पोर्टल पर सेव हो जाएगी।