Numerology Tomorrow Horoscope 3 April 2025 kal ka ank rashifal Future Prediction by Date of Birth अंकराशि: 3 अप्रैल 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? जन्मतिथि से जानें भविष्यफल
Hindi Newsफोटोपंचांग-पुराणअंकराशि: 3 अप्रैल 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? जन्मतिथि से जानें भविष्यफल

अंकराशि: 3 अप्रैल 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा? जन्मतिथि से जानें भविष्यफल

  • Numerology Horoscope 3 April 2025: ज्योतिष शास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है, उसी तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं।

Saumya TiwariWed, 2 April 2025 01:03 PM
1/10

3 अप्रैल का दिन आपके लिए कैसा रहेगा

Numerology Horoscope 3 April 2025: ज्योतिषशास्त्र की तरह अंक ज्योतिष से भी जातक के भविष्य, स्वभाव और व्यक्तित्व का पता लगता है। जिस तरह हर नाम के अनुसार राशि होती है उसी लिए आप अपनी जन्म तिथि, महीने और वर्ष को इकाई अंक तक जोड़ें और तब जो संख्या आएगी, वही तरह हर नंबर के अनुसार अंक ज्योतिष में नंबर होते हैं। अंकशास्त्र के अनुसार अपने नंबर निकालने के आपका भाग्यांक होगा। उदाहरण के तौर पर महीने के 8, 17 और 16 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक 8 होगा। जानें कैसा रहेगा आपका 3 अप्रैल 2025 का दिन-

2/10

मूलांक 1

मूलांक 1 वालों के घर में खुशियों का आगमन होगा। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मुलाकात होने से मन प्रसन्न रहेगा। संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकता है। कारोबार में सुधार के लिए मित्रों व परिवार में सहयोग मिल सकता है।

3/10

मूलांक 2

मूलांक 2 वालों को आज आय व व्यय के बीच बैलेंस बनाने की आवश्यकता पड़ सकती है। माता का साथ मिलेगा। कारोबार में भागदौड़ ज्यादा रहेगी, लेकिन यथानुसार लाभ में कमी रहेगी। खर्चों की अधिकता रहेगी।

4/10

मूलांक 3

मूलांक 3 वालों को आज जीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। अपनों का साथ होगा। सेहत का ध्यान रखें। किसी संपत्ति से आय के साधन बन सकते हैं। सेहत का ध्यान रखें। परिवार में खुशियों का आगमन होगा। रोजी-रोजगार में तरक्की मिल सकती है।

5/10

मूलांक 4

आज का दिन आपको प्यार का साथ दिला सकता है। कार्यस्थ पर सतर्कता से समय पार करें, वरना पॉलिटिक्स का शिकार हो सकते हैं। पुराने अनुभवों से सबक लेकर आगे बढ़ने का अच्छा है। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी।

6/10

मूलांक 5

आज आपको अपने लवर या किसी खास व्यक्ति से सरप्राइज मिल सकता है। व्यापारिक स्थिति अच्छी होगी। आर्थिक रूप से आप बेहतर स्थिति में आ जाएंगे। कार्यस्थल पर अपनी स्किल को चमकने के अवसर हाथ में लेने में संकोच न करें। परिवार का सहयोग मिलेगा।

7/10

मूलांक 6

यह दिन आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती लेकर आएगा। आज आपका कोई अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। बचत करने में सफल रहेंगे। परिवार के सहयोग से व्यापारिक तरक्की मिल सकती है। अपनों का साथ मिलेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वालों को सफलता मिलने के योग हैं।

8/10

मूलांक 7

आज आपको नौकरी में बदलाव के अच्छे अवसरों की प्राप्ति हो सकती है। व्यापारी वर्ग को विस्तार के अवसर मिलेंगे। किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है। कुछ जातकों के जिंदगी में किसी खास व्यक्ति की एंट्री हो सकती है। मानसिक शांति प्राप्त होगी।

9/10

मूलांक 8

आज आपका दिन हर क्षेत्र में सफलताओं से भरा रहेगा। आप किसी का दिल जीतने में सफल रहेंगे। लोग आपकी वाणी से प्रभावित होंगे। नौकरी में मनचाहा ट्रांसफर या पदोन्नति मिलने की संभावना है। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। परिवार में शांति बनी रहेगी।

10/10

मूलांक 9

आज आपके लिए सुखद रहेगा। किसी पुराने रिश्ते को फिर से जीवनदान मिल सकता है। परिवार में कोई उत्सव हो सकता है। अविवाहित जातकों के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकते हैं। आर्थिक रूप से आप तरक्की करेंगे। करियर में अलग पहचान बनाने में सफल हो सकते हैं।