Bollywood 7 iconic vamp who created terror as wicked saas and step mother मोगैंबो, गब्बर की नानी रही हैं बॉलीवुड की ये 7 वैम्प, सास-सौतेली मां बनकर खूब ढाया कहर
Hindi Newsगैलरीमनोरंजनमोगैंबो, गब्बर की नानी रही हैं बॉलीवुड की ये 7 वैम्प, सास-सौतेली मां बनकर खूब ढाया कहर

मोगैंबो, गब्बर की नानी रही हैं बॉलीवुड की ये 7 वैम्प, सास-सौतेली मां बनकर खूब ढाया कहर

  • ललिता पवार, शशिकला... ये कुछ ऐसे नाम हैं जिन्हें सुनकर ही लोगों के मन में एक नेगेटिव छवि आ जाती है। यहां बॉलीवुड की ऐसी 7 एक्ट्रेसस की लिस्ट है जिन्होंने सास और सौतेली मां बनकर खूब नफरत बटोरी।

Kajal SharmaWed, 9 April 2025 02:48 PM
1/8

बॉलीवुड की खतरनाक वैम्प

फिल्मों में असली विलन वही होता है जिसे देखने वाले का मन नफरत से भर जाए। बात करें बॉलीवुड की सासों की तो कई ऐसी ऐक्ट्रेसस हैं जो फिल्मों में अपनी दुष्टता से लोगों के मन में दहशत बना चुकी हैं। यहां हैं ऐसी ही 7 वैम्प की लिस्ट।

2/8

ललिता पवार

बॉलीवुड की खतरनाक सासों की बात करें तो सबसे पहले ललिता पवार का नाम लिया जाता है। वह कई फिल्मों में सास का रोल करके अपनी बहुओं को टॉर्चर कर चुकी हैं। सौ दिन सास के, जंगली, एक दिन की बहू और नौकर जैसी मूवीज में उनकी एक्टिंग काबिलेतारीफ रही है।

3/8

बिंदु

सासों का जिक्र हो तो बिंदु कैसे पीछे रह सकती हैं। बीवी हो तो ऐसी में उन्होंने रेखा को खूब परेशान किया। फिल्म में पति बने कादर खान भी उनसे थर-थर कांपते रहे। बिंदु ने करीब 30 फिल्मों में सास का रोल निभाया है।

4/8

शशिकला

दुष्ट सासों की बात करें तो शशिकला भी पीछे नहीं रही हैं। सौतेली मां और सास के रोल में उन्होंने दर्शकों के मन में खूब खौफ पैदा किया।

5/8

मनोरमा

बड़ी-बड़ी आंखों वाली मनोरमा ने भी कई फिल्मों में दुष्ट सास और सौतेली मां बनकर दर्शकों के दिलों में दहशत पैदा की है। सीता और गीता में वह हेमा मालिनी की चाची बनकर उनको परेशान कर चुकी हैं।

6/8

ललिता कुमारी

नाम से भले आपको याद न आए लेकिन फोटो देखकर आपको ललिता कुमारी जरूर याद आ जाएंगी। रफ्तार, घर की लाज, एक चिट्ठी प्यार भरी और औलाद जैसी फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग की है।

7/8

अरुणा ईरानी

अरुणा ईरानी ने भी वैम्प के रोल में कम दुष्टता नहीं दिखाई। बेटा फिल्म में वह अनिल कपूर की सौतेली मां तो माधुरी दीक्षित की सास बनी हैं।

8/8

रोहिणी हटंगिणी

रोहिणी हटंगणी चालबाज में श्रीदेवी की खतरनाक चाची अंबा बनी हैं। इसके अलावा हीरो हीरालाल, दामिनी, जानम समझा करो जैसी फिल्मों में भी उनके रोल यादगार हैं।