बॉलीवुड फिल्मों में कई एक्टर्स वकील का किरदार निभा चुके हैं, लेकिन कुछ एक्टर्स ने इन किरदारों को इतनी बखूबी निभाया कि उन्हें यादगार बना दिया। इन एक्टर्स की परफॉर्मेंस जितनी बार देखी जाएं कम हैं। तो चलिए जानते हैं ऐसी ही कुछ फिल्मों और उनमें एक्टर्स के निभाए किरदारों के बारे में।
साल 2016 में आई फिल्म 'पिंक' में अमिताभ बच्चन ने एक उम्रदराज वकील का किरदार निभाया था जो कुछ लड़कियों को न्याय दिलाने के लिए लड़ता है। यह कोर्टरूम ड्रामा फिल्म आपके रोंगटे खड़े कर देती है।
अक्षय कुमार ने इस फिल्म में एक ऐसे वकील का किरदार निभाया था जो मस्तमौला है और कुछ हद तक गलत कामों में भी लिप्त रहता है, लेकिन फिर उसकी जिंदगी में कुछ ऐसा होता है कि अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए वह एक परिवार को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का फैसला करता है।
साल 2013 में आई अरशद वारसी की इस फिल्म में वह एक वकील के किरदार में नजर आए हैं। किसी तरह प्राइवेट कॉलेज से वकालत पढ़कर पास हुआ यह वकील एक ऐसे केस ले लेता है जो उसकी जिंदगी बदलकर रख देगा।
साल 2004 में आई 'वीर जारा' में रानी मुखर्जी एक पाकिस्तानी वकील के किरदार में दिखी हैं जो अपने मुवक्किल को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ती हैं। फिल्म में रानी के किरदार ने जान फूंक दी थी।
इस फिल्म में अन्नू कपूर भी हैं जो अक्षय कुमार के विपरीत खड़े नजर आते हैं। जहां अक्षय कुमार ने इस फिल्म को जिंदा कर दिया, वहीं अन्नू कपूर को भी फिल्म में जान फूंकने का पूरा क्रेडिट जाता है।
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इसके दो सीजन आ चुकें हैं। दोनों में ही पंकज त्रिपाठी एक ऐसे वकील के किरदार में नजर आते हैं, जिसकी माली हालत ठीक नहीं है, लेकिन वो किसी तरह चार पैसे कमाने की कोशिश में लगा रहता है।
ऋषि कपूर और तापसी पन्नू की इस फिल्म में कहानी है एक ऐसे परिवार की जिसका एक लड़का गलत कामों में पड़ जाता है, लेकिन खामियाजा पूरे परिवार को भुगतना पड़ता है। फिल्म में तापसी ने एक बोल्ड और काबिल वकील का रोल किया है।
अगर यह फिल्म नहीं देखी तो क्या देखा। कहानी है एक ऐसे गुजराती शख्स की जो भगवान के ऊपर केस कर देता है और कई बड़े धर्म गुरुओं को कटघरे में खड़ा करवा देता है।
सनी देओल की यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक फिल्मों में गिनी जाती है। यह हाई वोल्टेज कोर्टरूम ड्रामा आपको सोचने पर मजबूर कर देता है। फिल्म में सनी देओल की परफॉर्मेंस कमाल की है।
फिल्म एक ऐसे लड़के की कहानी सुनाती है जो खुद अन्याय का शिकार हो चुका है और अब दूसरों की मदद करना चाहता है। साल 2013 में आई यह फिल्म रालजकुमार राव की सबसे शानदार फिल्मों में गिनी जाती है।