युवक पर फायर झोंकने का वीडियो वायरल, तहरीर दी
रुद्रपुर। पहाड़गंज क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक पर फायर झोंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में रविवार को पीड़ित ने पुलिस को तह

रुद्रपुर। पहाड़गंज क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक पर फायर झोंकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रविवार को पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी। जानकारी अनुसार, पहाड़गंज निवासी सद्दाम ने पुलिस को बताया कि 16 मई की रात 11 बजे वह दोस्तों के साथ खाना खाकर टहल रहा था। मोहल्ले में रहने वाले युवक ने साथियों के साथ उसे घेर लिया। आरोप है कि इस दौरान उस पर लोहे की राड और तमंचे की बट से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वह किसी तरह मौके से भागने की कोशिश करने लगे। आरोप है कि इस पर हमलावरों ने उनकी तरफ तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी।
जिसमें वह बाल-बाल बचा और जिला अस्पताल जाकर अपना उपचार करवाया। रमपुरा चौकी प्रभारी प्रदीप कोहली ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।