Embracing Yoga and Meditation for Positive Living Heartfulness Institute s Campaign ध्यान और योग हमें विरासत में मिला उपहार है : विशाख जी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsEmbracing Yoga and Meditation for Positive Living Heartfulness Institute s Campaign

ध्यान और योग हमें विरासत में मिला उपहार है : विशाख जी

Lucknow News - ध्यान और योग हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा हैं। श्री रामचंद्र मिशन के हार्टफुलनेस संस्थान ने एकात्म अभियान के तहत योग और ध्यान की उपयोगिता पर चर्चा की। जिलाधिकारी विशाख जी और अन्य प्रमुख लोगों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 18 May 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
ध्यान और योग हमें विरासत में मिला उपहार है : विशाख जी

ध्यान और योग पूर्वजों द्वारा हमें विरासत में मिला उपहार है। नकारात्मकता से दूर रहकर सकारात्मकता के लिए इसे अपनी जीवन शैली में अपनाने की आवश्यकता है। श्री रामचंद्र मिशन के हार्टफुलनेस संस्थान द्वारा एकात्म अभियान के संवाद कार्यक्रम के दौरान रविवार को जिलाधिकारी विशाख जी ने योग और ध्यान की उपयोगिता को कुछ इस तरह से व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री रामचन्द्र मिशन व हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट की जोनल कोऑर्डिनेटर शालिनी मेहरोत्रा ने कहा कि संस्थान अपने ग्लोबल गाइड पद्मभूषण कमलेश डी पटेल दाजी के मार्गदर्शन में प्राचीन योग परम्परा और ध्यान द्वारा मानवीय मूल्यों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

बीकेटी ब्लॉक के पहाड़पुर ग्राम प्रधान संतोष कुमार ने कहा कि एकात्म अभियान से गांवों में नई चेतना का संचार हुआ है। मॉल ब्लॉक के गोडवा बरौकी ग्राम प्रधान वीरेन्द्र शुक्ला ने कहा कि ग्रामवासी योग और ध्यान के प्रति जागरूक हुए हैं। पराग की लखनऊ मंडल अध्यक्ष शिखा सिंह ने अभियान को जन-जन को प्रेरित करने वाला बताया। नगर पंचायत बीकेटी के चेयरमैन गनेश रावत ने कहा कि ध्यान और योग को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाकर जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। इस अवसर पर यूके गहलोत, अरविन्द जैन समेत अभियान में सक्रिय सहयोग देने वाले आठ ब्लॉक के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।