bollywood actress rekha career best films with IMDB ratings रेखा ने अपने करियर में दी ये शानदार फिल्में, IMDB पर इस फिल्म को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग
Hindi Newsफोटोमनोरंजनरेखा ने अपने करियर में दी ये शानदार फिल्में, IMDB पर इस फिल्म को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग

रेखा ने अपने करियर में दी ये शानदार फिल्में, IMDB पर इस फिल्म को मिली सबसे ज्यादा रेटिंग

  • बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा और उनके एक्टिंग टैलेंट को रेटिंग्स में नहीं बांधा जा सकता। फिल्म चाहे हिट रही हो या फ्लॉप लेकिन रेखा ने अपनी परफॉरमेंस से ऑडियंस को कभी निराश नहीं किया। साथ ही सौतन बनने से लेकर विलेन बनने तक हर चुनौतीपूर्ण किरदारों को स्वीकार किया है।

Usha ShrivasTue, 18 March 2025 01:05 PM
1/11

रेखा की शानदार फिल्में

रेखा ने अपने फ़िल्मी करियर में कई सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। कई फ्लॉप भी रहीं लेकिन ऑडियंस उन्हें स्क्रीन पर देखकर कभी निराश नहीं हुई। ये है रेखा की कुछ बेस्ट फिल्में।

2/11

उमराव जान

रेखा जब उमराव जान बनकर स्क्रीन पर उतरीं तो उनके चेहरे के हाव=भाव ने जैसे कई डायलॉग बिना आवाज के बोल दिए हो। फिल्म में उनकी परफॉरमेंस, लुक शानदार था। इस फिल्म को IMDB पर 7.7 रेटिंग दी मिली हैं।

3/11

मुक़द्दर का सिकंदर

अमिताभ बच्चन स्टारर इस फिल्म में रेखा ने एक तवायफ का किरदार निभाया था। फिल्म में उनपर फिल्माए अधिकतर गाने हिट थे और फिल्म सुपरहिट। फिल्म को IMDB पर 7.4 की रेटिंग मिली हुई है।

4/11

खूबसूरत

रेखा ने करीब 45 साल पहले एक प्यारी सी फिल्म की थी खूबसूरत। वैसे इस फिल्म के हीरो राकेश रोशन थे। लेकिन हीरो का असली काम तो रेखा ने ही किया था। फिल्म उन्हीं के कंधों पर सवार थी और ऑडियंस को खूब पसंद आई थी। IMDB पर इस खूबसूरत फिल्म को 7.6 की रेटिंग मिली हुई है।

5/11

इजाज़त

गुलजार के डायरेक्शन में बनी फिल्म इजाजत सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक है। एक अनोखी प्रेम कहानी, जिसमें रेखा, नसीरुद्दीन शाह और अनुराधा पटेल थे। तलाक के बाद लीड एक्टर्स का रेलवे स्टेशन पर मिलना बेहद खूबसूरत था। फिल्म को IMDB पर 8.3 की रेटिंग मिली हुई है।

6/11

खून भरी मांग

फिल्म खून भरी मांग की कहानी कम ही लोग होंगे जिन्हें नहीं पता होगी। फिल्म में रेखा और कबीर बेदी लीड रोल में थे। इसी फिल्म में मगरमच्छ रेखा के चेहरे को बिगाड़ देता है और तब शायद किसी फिल्म में पहली बार प्लास्टिक सर्जरी का जिक्र होता है और बारीकी से प्रक्रिया को दिखाया भी जाता है। इस फिल्म को IMDB पर 6.6 की रेटिंग मिली हुई है।

7/11

सिलसिला

अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी ने अधिकतर हिट फिल्में दी हैं। लेकिन यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला इतनी शानदार स्टारकास्ट के बाद भी नहीं चली। बाद में फिल्म को ऑडियंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। फिल्म में रेखा, अमिताभ बच्चन के अलावा संजीव कुमार और जया बच्चन लीड किरदारों में थे। IMDB पर फिल्म को 7.2 की रेटिंग।

8/11

घर

रेखा और विनोद मेहरा की सबसे खूबसूरत फिल्म घर ने ऑडियंस पर गहरा प्रभास छोड़ा था। ये फिल्म एक गैंग रेप पीड़िता की कहानी थी। इस घटना के बाद कैसे उसकी लव स्टोरी प्रभावित होती है। फिल्म को IMDB पर 7.2 की रेटिंग मिली।

9/11

खिलाड़ियों का खिलाड़ी

अक्षय कुमार और रवीना टंडन स्टारर फिल्म में रेखा असली हीरो थीं। इस फिल्म में उन्हें नेगेटिव किरदार माया के रूप में दिखाया गया था। फिल्म सुपरहिट रही और जिस अंदाज से रेखा ने अपने किरदार को निभाया उसकी चर्चा सालों साल हुईं। इस फिल्म को IMDB पर 6 की रेटिंग मिली हुई है।

10/11

मिस्टर नटवरलाल

अमिताभ बच्चन के साथ रेखा की जोड़ी खूब पसंद की गई। मिस्टर नटवरलाल ने भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। इस फिल्म के गानों को ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिला। IMDB पर फिल्म को 6.5 की रेटिंग मिली है।

11/11

लज्जा

मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म लज्जा में रेखा ने राम दुलारी काकी का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनका रोल छोटा लेकिन दमदार था। इस फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पोंस मिला था। 6.6 की रेटिंग मिली हुई है।