Bollywood Top Actress Tabu To Kajol Manisha Koirala Given bold scenes in films after crossing the age of 50 50 पार इन 6 एक्ट्रेसेस ने नहीं किया उम्र का लिहाज, फिल्मों में दिए इंटीमेट सीन्स, नंबर 5 का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान
Hindi Newsफोटोमनोरंजन50 पार इन 6 एक्ट्रेसेस ने नहीं किया उम्र का लिहाज, फिल्मों में दिए इंटीमेट सीन्स, नंबर 5 का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

50 पार इन 6 एक्ट्रेसेस ने नहीं किया उम्र का लिहाज, फिल्मों में दिए इंटीमेट सीन्स, नंबर 5 का नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

  • फिल्मों ने बोल्ड सीन्स की लिमिट तक क्रॉस हुई हैं, लेकिन दर्शक तक हैरान हुए जब एक्ट्रेसेस ने बोल्ड सीन्स दिए और भी 50 की उम्र के पार। इन फिल्मों के बोल्ड सीन्स के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे।

Priti KushwahaFri, 21 March 2025 10:26 PM
1/7

50 पार इन 6 एक्ट्रेसेस ने फिल्मों में दिए इंटीमेट सीन्स

आजकल फिल्मों में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स होना आम बात है। कई बार तो स्टार्स सीन्स में सारी हदें पर करते नजर आते हैं। कुछ फिल्मों ने बोल्ड सीन्स की लिमिट तक क्रॉस हुई हैं, लेकिन दर्शक तक हैरान हुए जब एक्ट्रेसेस ने बोल्ड सीन्स दिए और भी 50 की उम्र के पार। इन फिल्मों के बोल्ड सीन्स के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। आज हम आपको ऐसी ही 6 एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं।

2/7

तब्बू

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू का। फिल्म ड्यून 2 में तब्बू ने कई इंटीमेट सीन्स दिए हैं, जिन्हें देख फैंस हैरान रह गए।

3/7

काजोल

वेब सीरीज द ट्रायल में काजोल ने अपने बोल्ड सीन्स की वजह से खूब सुर्खियों में रहीं। इस  सीरीज में उन्होंने एक वकील का किरदार निभाया है। इसमें उनके कई किसिंग सीन्स ने तहलका मचा दिया था।

4/7

नीना गुप्ता

फिल्म खुजली में नीना गुप्ता ने भी जमकर बोल्ड सीन्स दिए। उनके और जैकी श्रॉफ के साथ कई सीन्स को लेकर खूब चर्चा हुई। हालांकि, दोनों की केमिस्ट्री की फैंस ने काफी तारीफ की थी।

5/7

शबाना आजमी

फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी और धर्मेंद्र के रोमांटिक सीन ने हर किसी के होश उड़ा दिए थे। 74 साल की शबाना ने  मूवी में धर्मेंद्र संग किसिंग सीन दिया, जिसे हर कोई हैरान था।

6/7

मनीषा कोइराला

संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में मनीषा कोइराला की दमदार एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की। इस सीरीज में उनके एक बोल्ड सीन ने हर किसी के रोंगटे खड़े कर दिए थे।

7/7

नफीसा अली

फिल्म लाइफ इन ए मेट्रो में नफीसा अली और धर्मेंद्र ने किसिंग सीन खूब चर्चा में रहा। चर्चा इस वजह से भी हुई क्योंकि ये सीन नफीसा ने 50 की उम्र के पार दिए।