Devar Bhabhi Jodi of Bollywood Actors Stars Who Have Most Beautiful Sister in Laws बला की खूबसूरत हैं इन एक्टर्स की भाभियां, एक ने तो देवर संग कई फिल्मों में किया रोमांस
Hindi Newsफोटोमनोरंजनबला की खूबसूरत हैं इन एक्टर्स की भाभियां, एक ने तो देवर संग कई फिल्मों में किया रोमांस

बला की खूबसूरत हैं इन एक्टर्स की भाभियां, एक ने तो देवर संग कई फिल्मों में किया रोमांस

  • Bollywood Actors Bhabhiya: बॉलीवुड सितारों की पत्नियों के बारे में आपको अक्सर सोशल मीडिया के जरिए खबर मिलती रहती है, लेकिन क्या आप इन स्टार्स की भाभियों के बारे में जानते हैं जो बला की खूबसूरत हैं और किसी फिल्म स्टार से कम नहीं हैं।

Puneet ParasharWed, 9 April 2025 03:36 PM
1/8

बला की खूबसूरत हैं इन एक्टर्स की भाभियां

बॉलीवुड एक्टर्स की फिल्मों में जिन हसीनाओं के साथ जोड़ियां नजर आती हैं उन्हें देखकर फैंस फिदा हो जाते हैं। उनकी रियल लाइफ पार्टनर्स भी कम खूबसूरत नहीं होतीं, लेकिन क्या आप कुछ ऐसे एक्ट्स के बारे में जानते हैं जिनकी भाभियां भी बला की खूबसूरत हैं और उनमें से कुछ तो फिल्मों में भी बड़े सितारों के साथ काम कर चुकी हैं।

2/8

ईशान खट्टर और मीरा राजपूत

बॉलीवुड एक्टर 'ईशान खट्टर' धीरे-धीरे भारतीय सिनेमा जगत में अपने पैर जमा रहे हैं। 'धड़क', 'फोन भूत', 'उड़ता पंजाब' और 'पीपा' जैसी फिल्मों में काम कर चुके ईशान खट्टर, शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के देवर हैं। दोनों की जोड़ी कमाल है और दोनों साथ में कई बार सोशल मीडिया पर शरारती अंदाज में नजर आ जाते हैं।

3/8

वरुण धवन और जाह्नवी देसाई

वरुण धवन की भाभी जाह्नवी देसाई भी बला की खूबसूरत हैं। जाह्नवी वरुण के बड़े भाई रोहित धवन की पत्नी हैं और साल 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंधे थे। वरुण और जाह्नवी की ट्यूनिंग सोशल मीडिया पर कई बार नजर आ चुकी है।

4/8

उदय चोपड़ा और रानी मुखर्जी

'धूम' और 'नील एंड निक्की' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर उदय चोपड़ा अपने नटखट अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उदय चोपड़ा की निहायती खूबसूरत भाभी रानी मुखर्जी एक सुपरहिट अदाकारा हैं और कई दशकों से मनोरंजन जगत में सक्रिय हैं।

5/8

आदित्य रॉय कपूर और विद्या बालन

आदित्य रॉय कपूर की भाभी विद्या बालन की खूबसूरती के करोड़ों दीवाने हैं। विद्या बालन और आदित्य दोनों ही एक्टर्स हैं हालांकि दोनों की बड़े पर्दे पर जोड़ी नहीं दिखी है, लेकिन जब भी दोनों साथ होते हैं तो खूब मस्ती करते हैं।

6/8

अनिल कपूर और श्रीदेवी

अनिल कपूर के बारे में कम ही लोग जानते हैं कि उनके और श्रीदेवी के बीच देवर-भाभी का रिश्ता रहा। दोनों कई रोमांटिक फिल्मों में एक दूसरे के अपोजिट काम कर चुके हैं। श्रीदेवी की खूबसूरती किसी भी फिल्म में चार चांद लगा देती थी। बोनी कपूर की पत्नी और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का साल 2018 में निधन हो गया था।

7/8

अर्जुन कपूर और अंतरा मोतीवाला

अर्जुन कपूर की भाभी को शायद ही आपने कभी उनके साथ नोटिस किया हो। अर्जुन कपूर की भाभी अंतरा मोतीवाला बहुत खूबसूरत हैं, लेकिन ज्यादातर लाइमलाइट से दूर रहती हैं। अंतरा की शादी अर्जुन कपूर के कजिन ब्रदर मोहित मारवाह से हुई थी।

8/8

ईशा देओल और दिवेश तख्तानी

ईशा देओल की शादी साल 2012 में भारत तख्तानी के साथ हुई थी। इस तरह ईशा और दिवेश तख्तानी के बीच देवर-भाभी का रिश्ता है। दिवेश हालांकि कोई बॉलीवुड एक्टर नहीं हैं, लेकिन उनका भी बॉलीवुड के साथ करीबी कनेक्शन है।