OTT Releases This Week 7 To 13 april 2025 Upcoming movies and web series on jiohotstar prime video netflix OTT Release: ओटीटी पर इस हफ्ते मचोगा एंटरटेनमेंट का धमाल, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, चेक करें लिस्ट
Hindi NewsफोटोमनोरंजनOTT Release: ओटीटी पर इस हफ्ते मचोगा एंटरटेनमेंट का धमाल, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, चेक करें लिस्ट

OTT Release: ओटीटी पर इस हफ्ते मचोगा एंटरटेनमेंट का धमाल, रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज, चेक करें लिस्ट

  • इस वीक आपको रोमांस, थ्रिलर, क्राइम और एक्शन से भरपूर कई नई सीरीज ओटीटी पर देखने को मिलेंगी। आज हम आपको 7 से लेकर 13 अप्रैल, 2025 तक रिलीज होने वाली फिल्में और सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

Priti KushwahaMon, 7 April 2025 11:14 AM
1/8

इस हफ्ते घर बैठे मिलेगा एंटरटेनमेंट का फुल मजा

फैंस को हर हफ्ते भी थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म नई फिल्मों और सीरीज के रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अप्रैल के दूसरे हफ्ते भी एंटरटेनमेंट का भरपूर  मजा मिलने वाला है। कई शानदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं।  यहां देखें इन सीरीज और मूवीज के नाम।

2/8

द लास्ट ऑफ अस 2

यह मशहूर वीडियो गेम पर आधारित सीरीज का दूसरा सीजन है। द लास्ट ऑफ अस 2 सीरीज 13 अप्रैल, 2025 को  जियो हॉटस्टार पर रिलीज  होने जा रही है।

3/8

पैंकीली

पैनकिली यह मलयालम रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें आपको हंसी और प्यार का मिक्स देखने को मिलेगा। ये 11 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म  मनोरमा मैक्स पर  रिलीज होने जा ही है।

4/8

किंग्सटन

किंग्सटन एक तमिल फिल्म है, जो 1982 के एक रहस्यमयी घटना पर बेस्ड है। ये 13 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5 पर रिलीज   होगी।

5/8

द रोड

द रोड यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। ये 8 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।   अंधेरा अंधेरा एक  हॉरर सीरीज है। ये 9 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म  डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।

6/8

फाइटर: द लास्ट स्टैंड

एक्शन मूवी फाइटर द लास्ट स्टैंड 10 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म  नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

7/8

कथा

तमिल ड्रामा फिल्म रिश्तों और बलिदान पर आधारित एक खूबसूरत कहानी पर बेस्ड है। ये 11 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होगी। सफर सफर एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है। ये 12 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म  एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।  

8/8

डेडलाइन

थ्रिलर फिल्म डेडलाइन 13 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।