फैंस को हर हफ्ते भी थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म नई फिल्मों और सीरीज के रिलीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। ऐसे में अप्रैल के दूसरे हफ्ते भी एंटरटेनमेंट का भरपूर मजा मिलने वाला है। कई शानदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं। यहां देखें इन सीरीज और मूवीज के नाम।
यह मशहूर वीडियो गेम पर आधारित सीरीज का दूसरा सीजन है। द लास्ट ऑफ अस 2 सीरीज 13 अप्रैल, 2025 को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।
पैनकिली यह मलयालम रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें आपको हंसी और प्यार का मिक्स देखने को मिलेगा। ये 11 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरमा मैक्स पर रिलीज होने जा ही है।
किंग्सटन एक तमिल फिल्म है, जो 1982 के एक रहस्यमयी घटना पर बेस्ड है। ये 13 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म: जी5 पर रिलीज होगी।
द रोड यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। ये 8 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। अंधेरा अंधेरा एक हॉरर सीरीज है। ये 9 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
एक्शन मूवी फाइटर द लास्ट स्टैंड 10 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
तमिल ड्रामा फिल्म रिश्तों और बलिदान पर आधारित एक खूबसूरत कहानी पर बेस्ड है। ये 11 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रिलीज होगी। सफर सफर एक रोमांटिक ड्रामा सीरीज है। ये 12 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर रिलीज होगी।
थ्रिलर फिल्म डेडलाइन 13 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।