सोनाली बेंद्रे ने साल 1994 में फिल्म आग से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद सोनाली ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी कुछ ऐसी भी फिल्में हैं जो फ्लॉप रही हैं। बताते हैं सोनाली के करियर की 10 फ्लॉप फिल्मों के बारे में।
सोनाली की फिल्म चोरी चोरी जिसमें उनके साथ अजय देवगन और रानी मुखर्जी थे, यह फिल्म डिजास्टर थी।
अजय देवगन के साथ सोनाली की फिल्म तेरा मेरा साथ रहें जिसमें नम्रता शिरोडकर भी थीं, यह भी डिजास्टर थी।
सैफ अली खान, फरदीन खान, ट्विंकल खन्ना के साथ सोनाली की फिल्म लव के लिए कुछ भी करेगा भी फ्लॉप थी।
गोविंदा के साथ सोनाली की फिल्म जिस देश में गंदा रहता है भी फ्लॉप थी। हालांकि बाद में इस फिल्म को टीवी पर काफी पसंद किया गया।
अक्षय खन्ना के साथ सोनाली की फिल्म दहक बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी।
अक्षय कुमार, नागार्जुन और पूजा भट्ट के साथ सोनाली की फिल्म अंगारे भी फ्लॉप थी।
सुनील शेट्टी, सैफ के साथ सोनाली की फिल्म हमसे बढ़कर कौन भी फ्लॉप थी।
शाहरुख खान, सोनाली और जूही चावला की फिल्म डुप्लीकेट भी फ्लॉप थी।
अक्षय कुमार, सैफ अली खान, रवीना टंडन के साथ सोनाली की फिल्म कीमत फ्लॉप थी।
सोनाली बेंद्रे की फिल्म रक्षक जिसमें उनके साथ सुनील शेट्टी और करिश्मा कपूर थे, यह भी फ्लॉप थी।