जियो अपने यूजर्स को कई सारे प्लान ऑफर कर रहा है। इनमें आपको हर रेंज में बेस्ट प्लान के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं, अगर आप बेहद किफायती दाम में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश में हैं, तो JioBharat Phone के प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। जियो भारत फोन के लिए कंपनी तीन प्लान ऑफर कर रही है। इनकी शुरुआती कीमत 123 रुपये है। इन प्लान में 336 दिन तक की वैलिडिटी दी जा रही है। साथ ही इनमें आपको 168जीबी तक डेटा (डेली 0.5जीबी के हिसाब से) और जियो टीवी का भी फ्री ऐक्सेस मिलेगा। ये प्लान JioSaavn सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं।
जियो भारत फोन के इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए आपको हर दिन 0.5जीबी के हिसाब से टोटल 14जीबी डेटा मिलेगा।
कंपनी जियो भारत फोन के 123 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस फ्री दे रही है। इसमें आपको जियो टीवी और JioSaavn का भी ऐक्सेस मिलेगा।
जियो भारत फोन के इस प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। इसमें कंपनी हर दिन 0.5जीबी के हिसाब से टोटल 28जीबी डेटा दे रही है। प्लाम अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है।
जियो भारत फोन का यह प्लान 28 दिन के लिए 300 एसएमएस फ्री देता है। इसमें आपको एंटरटेनमेंट के लिए जियो टीवी और JioSaavn का फ्री ऐक्सेस भी मिलेगा। (Photo: Freepik)
जियो भारत फोन का यह प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इसमें आपको डेली 0.5जीबी के हिसाब से टोटल 168जीबी डेटा मिलेगा।
प्लान में हर 28 दिन के लिए आपको 300 फ्री एसएमएस मिलेंगे। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। इसमें आपको जियो टीवी और JioSaavn का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।