mehndi art top 10 simple arabic henna designs for front and back hands latest images हिना के 10 लल्लनटॉप डिजाइन्स, मेहंदी आर्टिस्ट को कर देंगे फेल
Hindi Newsफोटोलाइफस्टाइलहिना के 10 लल्लनटॉप डिजाइन्स, मेहंदी आर्टिस्ट को कर देंगे फेल

हिना के 10 लल्लनटॉप डिजाइन्स, मेहंदी आर्टिस्ट को कर देंगे फेल

  • मेहंदी के शौकीन हैं तो आपके लिए यहां आसान सी और प्यारी मेहंदी की 10 डिजाइन्स हैं। इन्हें किसी भी मौके पर अपने हाथों पर सजा सकती हैं। गर्मी की छुट्टियों में अगर मेहंदी लगाने की प्रैक्टिस करना चाहती हैं तो आपके लिए बढ़िया आप्शन है।

Kajal SharmaSun, 20 April 2025 04:45 PM
1/11

सिंपल और सोबर मेहंदी

गर्मी के मौसम में मेहंदी हाथों और पैरों को ठंडक देती है। अगर आप प्रैक्टिस के लिए डिजाइन्स खोज रहे हैं तो यहां देख सकते हैं।

2/11

बेसिक पैटर्न से करें शुरुआत

अगर आप लगाना सीख रहे हैं तो कुछ बेसिक पैटर्न्स से मेहंदी लगाने की शुरुआत कर सकते हैं। सर्कल वाली डिजाइन आसान रहेगी। All Credit: mehndiartbyananya Instagram

3/11

3डी फ्लोरल मेहंदी

3डी पैटर्न में बैक हैंड पर सिंपल मेहंदी लगाने के लिए ये डिजाइन लगा सकते हैं।

4/11

जूलरी स्टाइल मेहंदी

कलाई तक सजी ये मेहंदी जूलरी का टच लिए हुए है। इसमें ब्रेसलेट का लुक आ रहा है। छोटी हथेली के लिए यह परफेक्ट डिजाइन है।

5/11

अरेबिक स्टाइल मंडाला मेहंदी

अगर अरेबिक स्टाइल मेहंदी पसंद है तो ये डिजाइन लगा सकते हैं।

6/11

टर्की स्टाइल पैटर्न

यह मेहंदी लगाने में आसान है और देखने में काफी प्यारी लगती है। इसका लुक काफी कुछ टर्की मेहंदी से मिलता है।

7/11

बेल वाली मेहंदी

बेल वाली डिजाइन पसंद हैं तो ये लगा सकते हैं। इसमें हाथ ज्यादा भरा नहीं लगेगा।

8/11

बैक हैंड अरेबिक डिजाइन

अरेबिक स्टाइल के साथ बनी बेल वाली इस मेहंदी को बैक हैंड पर सजा सकते हैं।

9/11

फ्लोरल डिजाइन

कलाई तक फूलों वाली डिजाइन आप फ्रंट हैंड पर भी लगा सकते हैं।

10/11

भरे हाथ की मेहंदी

बैक हैंड पर भरे हाथ की मेंहदी के लिए यह डिजाइन भी अच्छी है।

11/11

सिंपल इंडियन स्टाइल

कमल का फूल भारत में शुभता का प्रतीक माना जाता है। अगर आसान सी मेहंदी लगाना चाहती हैं जो देखने में देसी लुक दे तो इसे ट्राई कर सकती है।