Most Test wickets for India ravindra jadeja one wicket away to become 7th indian bowler to take 300 or more test wickets रविंद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले बनेंगे सातवें भारतीय गेंदबाज, जानिए कौन है टॉप पर
Hindi Newsफोटोरविंद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले बनेंगे सातवें भारतीय गेंदबाज, जानिए कौन है टॉप पर

रविंद्र जडेजा 300 टेस्ट विकेट लेने वाले बनेंगे सातवें भारतीय गेंदबाज, जानिए कौन है टॉप पर

  • भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। जडेजा अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मुकाबले में एक बल्लेबाज को आउट करने में कामयाब होते हैं, तो वह 300 या उससे अधिक विकेट लेने वाले सातवें भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।

Himanshu SinghWed, 25 Sep 2024 08:42 PM
1/6

टॉप पर कुंबले

भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 132 मैच में 619 विकेट लिए हैं। कुंबले टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर मौजूद हैं।

2/6

अश्विन दूसरे नंबर पर

स्टार स्पिनर आर अश्विन भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं। अश्विन ने 101 मैचों में 37 पांच विकेट हॉल के साथ 522 विकेट चटकाए हैं। अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन को सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ने का मौका है। अश्विन को इसके लिए नौ विकेट की जरूरत है।

3/6

दिग्गज कपिल देव

दिग्गज कपिल देव इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। भारत के लिए टेस्ट में उन्होंने 131 मैचों में 434 विकेट चटकाए हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान 11वें स्थान पर है।

4/6

हरभजन सिंह 

हरभजन सिंह ने भारत के लिए खेलते हुए टेस्ट में 103 मैचों में 417 विकेट लिए हैं। हरभजन ने अपने करियर में 25 पांच विकेट हॉल भी लिए। पूर्व स्पिनर टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 15वें स्थान पर है।

5/6

इंशात-जहीर के नाम 300 से अधिक विकेट

इशांत शर्मा और जहीर खान ने भारत के लिए 311-311 टेस्ट विकेट लिए हैं। इशांत ने 105 और जहीर खान ने टीम इंडिया के लिए 92 मैच खेले हैं।

6/6

जडेजा के पास मौका

रविंद्र जडेजा 300 या उससे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में जगह बनाने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। जडेजा ने 73 मैचों में 299 विकेट लिए हैं।