rapidx rail photos inside train and stations रैपिड रेल की 10 तस्वीरें; यकीन नहीं होगा कि अपने देश में ऐसी खूबसूरत ट्रेन
Hindi Newsफोटोएनसीआररैपिड रेल की 10 तस्वीरें; यकीन नहीं होगा कि अपने देश में ऐसी खूबसूरत ट्रेन

रैपिड रेल की 10 तस्वीरें; यकीन नहीं होगा कि अपने देश में ऐसी खूबसूरत ट्रेन

देश को पहली बार रैपिड रेल की सौगात मिलने जा रही है। दिल्ली के बीच मेरठ प्रॉजेक्ट के पहले हिस्से का उद्घाटन पीएम मोदी 20 अक्टूबर को करने जा रहे हैं। पीएम मोदी साहिबाबाद से दुहाई...

Sudhir JhaWed, 18 Oct 2023 12:21 PM
1/10

स्टेशन से ट्रेन तक सब शानदार

160 की स्पीड, चमाचम स्टेशन, कोच में आरामदायक सीटें और सभी हाईटेक सुविधाएं। देश में पहली रैपिड रेल की तस्वीरें आपको हैरान कर देंगी। यकीन नहीं होगा कि अपने देश में ऐसी ट्रेन चलने जा रही है।

2/10

पीएम मोदी देंगे सौगात

देश को पहली बार रैपिड रेल की सौगात मिलने जा रही है। दिल्ली के बीच मेरठ प्रॉजेक्ट के पहले हिस्से का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक रैपिडएक्स में सफर करेंगे।

3/10

180 की होगी स्पीड

रैपिडएक्स ट्रेन की 180 किलोमीटर प्रति घंटे की डिजाइन गति है। 160 किलोमीटर प्रति घंटे की परिचालन गति रहेगी। जबकि औसत गति 100 किलोमीटर घंटा है। रैपिडएक्स ट्रेन देश में अब तक की सबसे तेज ट्रेन होगी।

4/10

आरामदायक सफर का पूरा इंतजाम

इनमें आरामदायक सीट (कुशन सीटिंग) खड़े होने के लिए चौड़े स्थान, सामान रखने के लिए रैक, सीसीटीवी कैमरे, लैपटॉप, मोबाइल चार्जिंग की सुविधा रहेगी। ऑटो कंट्रोल लाइटिंग सिस्टम, हीटिंग वेंटिलेशन और वातानुकूलित सुविधाएं होंगी।

5/10

मैप से मिलेगी मदद

रेल के हर कोच में मैप होगा। इससे यात्रियों की मदद मिलेगी। उनके स्टेशन पर ट्रेन किस समय पहुंचेगी मैप के जरिये जानकारी मिलेगी।

6/10

17 किलोमीटर का सफर

पहले चरण में ट्रेन का सफर 17 किलोमीटर का होगा। साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो स्टेशन हैं।

7/10

2025 तक दिल्ली-मेरठ सफर

सराय काले खां से मेरठ तक पूरा कॉरिडोर वर्ष 2025 तक शुरू कराने की योजना है।

8/10

हर ट्रेन में 6 कोच

यात्री बढ़ने पर 6 की जगह 9 कोच के साथ चलेगी रैपिडएक्स ट्रेन में अभी 6 कोच होंगे। यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर 6 की जगह 9 कोच की ट्रेन चलेगी। सभी स्टेशन का निर्माण इसी डिजाइन के साथ कराया है कि 9 कोच आसानी से खड़े हो सकेंगे।

9/10

सभी के लिए सुविधाएं

बुजुर्ग, दिव्यांग और महिलाओं को प्लेटफार्म तक जाने के लिए सभी स्टेशन पर विशेष इंतजाम किए गए हैं। सभी पर लिफ्ट और एस्कलेटर की सुविधा है। हर स्टेशन पर निशुल्क शौचालय और पेयजल की सुविधा मिलेगी। बच्चों के लिए डायपर बदलने की भी व्यवस्था अलग से की है।

10/10

बाकी हिस्से में चल रहा काम

रैपिडएक्स ट्रेन दुहाई से मेरठ साउथ (परतापुर) तक चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। एनसीआरटीसी को मार्च तक निर्माण कार्य और ट्रायल पूरा करना है। रैपिड एक्स का यह दूसरा खंड 25 किलोमीटर लंबा है। इसमें चार हैं।उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले इस खंड का भी उद्घाटन करा दिया जाए। दिल्ली के हिस्स