All you need to know about Himani Mor bride of Neeraj Chopra javelin champion knot with tennis player कौन है नीरज चोपड़ा की दुल्हन हिमानी मोर? टेनिस से है खास नाता; अमेरिका से कर रहीं हैं पढ़ाई
Hindi Newsगैलरीखेलकौन है नीरज चोपड़ा की दुल्हन हिमानी मोर? टेनिस से है खास नाता; अमेरिका से कर रहीं हैं पढ़ाई

कौन है नीरज चोपड़ा की दुल्हन हिमानी मोर? टेनिस से है खास नाता; अमेरिका से कर रहीं हैं पढ़ाई

  • नीरज चोपड़ा ने रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके करोड़ों फैंस को हैरान कर दिया। 27 वर्षीय नीरज सोनीपत की हिमानी मोर से शादी के बंधन में बंध गए हैं। नीरज ने रविवार को शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की है। हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं और टेनिस प्लेयर भी हैं।

Himanshu SinghSun, 19 Jan 2025 11:43 PM
1/5

हिमानी

हिमानी मोर हरियाणा के लारसौली की रहने वाली हैं। उन्होंने सोनीपत के लिटिल एंजेल्स स्कूल से पढ़ाई की है, यहां से भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल भी पढ़ चुके हैं। हिमानी के भाई हिमांशु भी टेनिस खेलते थे।

2/5

हिमानी मोर

हिमानी मोर भी टेनिस खिलाड़ी हैं और साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी से भी जुड़ी रहीं हैं। उन्होंने फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में कुछ समय के लिए वॉलियंटर सहायक कोच के रूप में काम किया।

3/5

नीरज चोपड़ा, हिमानी

दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने रविवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी शादी की घोषणा की। वह एक निजी समारोह में हिमानी मोर के साथ शादी के बंधन में बंध गए।

4/5

हिमानी

अखिल भारतीय टेनिस महासंघ की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी। उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया।

5/5

हिमानी, नीरज

हिमानी न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रहे हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की।