India became the third country to lose 700 international matches these are the 5 teams that have lost the most matches 700 इंटरनेशनल मैच हारने वाला तीसरा देश बना भारत, ये हैं सबसे ज्यादा मुकाबला हारने वाली 5 टीमें
Hindi Newsफोटोखेल700 इंटरनेशनल मैच हारने वाला तीसरा देश बना भारत, ये हैं सबसे ज्यादा मुकाबला हारने वाली 5 टीमें

700 इंटरनेशनल मैच हारने वाला तीसरा देश बना भारत, ये हैं सबसे ज्यादा मुकाबला हारने वाली 5 टीमें

  • 700 इंटरनेशनल मैच हारने वाला भारत दुनिया का तीसरा देश बन गया है। भारत से पहले दो और देश इतने मुकाबले हार चुके हैं। इसके अलावा दो और टीमें टॉप 5 में हैं, जो 700 मैच हारने के करीब हैं।

Vikash GaurWed, 29 Jan 2025 11:16 AM
1/6

टीम इंडिया भी हारी 700 मैच

दुनिया के कुछ ही देश हैं, जो इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं। उनमें से तीन ही देश ऐसे हैं, जो 700 या इससे ज्यादा मुकाबले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हार चुके हैं। इनमें अब टीम इंडिया का नाम भी शामिल हो गया है। राजकोट टी20 मैच में मिली हार टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 700वीं हार थी। भारत से पहले दो देश 700 से ज्यादा मैच हार चुके हैं और दो देश इस पड़ाव पर पहुंचने वाले हैं।

2/6

इंग्लैंड हारने में नंबर वन

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली और सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम इंग्लैंड की है, जो 2090 मैच खेल चुकी है, जिनमें से 777 इंटरनेशनल मैच (टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर) हार चुकी है।

3/6

वेस्टइंडीज हारने में दूसरे नंबर पर

वेस्टइंडीज की टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मुकाबले हारने वाली दुनिया की दूसरी टीम है। वेस्टइंडीज ने अब तक खेले 1682 मैचों में 740 मुकाबले गंवाए हैं।

4/6

भारत ने भी छू लिया 700 का आंकड़ा

टीम इंडिया मंगलवार 28 जनवरी को 1686वां इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी और टीम को 700वीं बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में झेलने को मिली। भारत तीसरा देश है, जिसे 700 मैचों में हार मिली है।

5/6

श्रीलंका है चौथे नंबर पर

श्रीलंका की टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में 700 मुकाबले हारने के करीब पहुंच गई है। श्रीलंका ने अब तक खेले 1456 मैचों में 686 मुकाबले गंवाए हैं। श्रीलंका सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में चौथे नंबर पर है।

6/6

न्यूजीलैंड टॉप 5 में

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच हारने के मामले में न्यूजीलैंड की टीम टॉप 5 में शामिल है। न्यूजीलैंड ने अब तक 1533 मुकाबले खेले हैं और इनमें से 681 मुकाबले गंवाए हैं। अगले कुछ सालों में न्यूजीलैंड की टीम भी 700 का आंकड़ा छू लेगी।