India is the most successful Asian country in the last 3 ICC tournaments Afghanistan at 2nd Pakistan at 3rd Top 5 list पिछले 3 ICC टूर्नामेंट में भारत एशिया का सबसे सफल देश, दूसरे नंबर वाली टीम पाकिस्तान नहीं, बल्कि…
Hindi Newsफोटोखेलपिछले 3 ICC टूर्नामेंट में भारत एशिया का सबसे सफल देश, दूसरे नंबर वाली टीम पाकिस्तान नहीं, बल्कि…

पिछले 3 ICC टूर्नामेंट में भारत एशिया का सबसे सफल देश, दूसरे नंबर वाली टीम पाकिस्तान नहीं, बल्कि…

  • पिछले 3 ICC टूर्नामेंट में भारत एशिया का सबसे सफल देश है, लेकिन दूसरे नंबर वाली टीम का नाम जानकर आप हैरान हो जाएंगे, क्योंकि ये पाकिस्तान या श्रीलंका जैसे बड़े देश नहीं, बल्कि अफगानिस्तान है।

Vikash GaurThu, 27 Feb 2025 03:56 PM
1/6

भारत सबसे सफल एशियाई देश

पिछले 3 आईसीसी टूर्नामेंट (वनडे वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025) में टीम इंडिया एशिया की सबसे सफल टीम है, लेकिन दूसरे नंबर पर जो टीम है, वह पाकिस्तान या श्रीलंका नहीं है। इस बात को जानकर हैरानी होती है कि पिछले तीन आईसीसी इवेंट में पाकिस्तान जैसी टीम से भी बेहतर क्रिकेट अफगानिस्तान ने खेली है।

2/6

भारत है नंबर वन

ICC टूर्नामेंट के पिछले तीन इवेंट को देखें तो टीम इंडिया एशिया ही नहीं, बल्कि मैच जीतने के हिसाब से दुनिया की नंबर वन टीम है। भारत ने 22 में से 20 मुकाबले जीते हैं। एक गंवाया है एक बेनतीजा रहा है। टी20 विश्व कप भी भारत इस दौरान जीता है।

3/6

अफगानिस्तान है पाकिस्तान से बेहतर

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम एशिया की इस समय दूसरी सबसे अच्छी टीम है, क्योंकि पिछले तीन आईसीसी टूर्नामेंट को देखें तो अफगानिस्तान की टीम ने पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों से भी ज्यादा मैच जीते हैं। अफगानिस्तान ने 19 में से 10 मैचों में जीत दर्ज की और 9 मुकाबले हारे हैं।

4/6

पाकिस्तान है तीसरे नंबर पर

वर्ल्ड कप 2023, टी20 वर्ल्ड कप 2024 और अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की हालत सभी ने देख ली है। आंकड़े भी यही बयां करते हैं, क्योंकि पाकिस्तान ने 15 मैचों में से आईसीसी टूर्नामेंट में सिर्फ 6 मुकाबले ही जीते हैं। इस तरह एशियाई टीमों में पाकिस्तान तीसरे पायदान पर है।

5/6

बांंग्लादेश चौथे नंबर पर

बांग्लादेश की टीम की हालत भी पिछले तीन आईसीसी इवेंट में अच्छी नहीं रही। बांग्लादेश ने कुल 18 मैच वनडे विश्व कप, टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में खेले हैं और इनमें से सिर्फ 5 मैच ही जीते हैं, जबकि 13 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस तरह इस लिस्ट में बांग्लादेश चौथे नंबर पर है।

6/6

श्रीलंका है सबसे आखिरी पायदान पर

एशिया की टीमों में श्रीलंका आईसीसी इवेंट के पिछले तीन संस्करणों को देखें तो सबसे खराब प्रदर्शन कर रही है। श्रीलंका ने 13 में से सिर्फ 3 ही मैच जीते हैं। यहां तक कि अपने खराब प्रदर्शन के कारण टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी क्वॉलिफाई नहीं कर पाई थी।