Most Runs In Single Edition of ICC Champions Trophy Three Indians including Rohit Sharma in the top 5 list चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? टॉप-5 में रोहित शर्मा समेत तीन भारतीय
Hindi Newsगैलरीखेलचैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? टॉप-5 में रोहित शर्मा समेत तीन भारतीय

चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? टॉप-5 में रोहित शर्मा समेत तीन भारतीय

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। यह टूर्नामेंट का नौवां संस्करण है। चलिए, आपको चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।

Md.Akram Mon, 13 Jan 2025 06:09 PM
1/5

क्रिस गेल

'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल के नाम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गेल ने 2006 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में 8 मैचों में 79.00 की औसत से 474 रन जुटाए। उन्होंने तीन सेंचुरी लगाई थीं।

2/5

शिखर धवन

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मैचों में 90.75 की औसत से 363 रन जोड़े। तब धवन के बल्ले से टूर्नामेंट में दो शतक और एक अर्धशतक निकला था।

3/5

सौरव गांगुली

लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली हैं। गांगुली ने साल 2000 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में 348 रन बटोरे थे, जिसमें दो सेंचुरी और एक फिफ्टी शामिल है। उनका चार मैचों में औसत 116.00 का रहा।

4/5

उपुल थरंगा

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज उपुल थरंगा ने 2006 में चैंपियंस ट्रॉफी में 6 मैचों में 53.33 की औसत से 320 रन जुटाए थे। उन्होंने भी दो शतक और एक अर्धशतक जमाया था।

5/5

रोहित शर्मा

मौजूदा भारतीय कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा फेहरिस्त में पांचवें पायदान पर हैं। रोहित ने 2017 में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में पांच मैचों में 304 रन बनाए थे। उनका औसत 76.00 का रहा था। 'हिटमैन' ने एक शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियां खेली थीं।