Top 5 Indian Bowlers With Most wickets in an away Test series Jasprit Bumrah Breaks Bishan Singh Bedi Record विदेशी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 भारतीय, जसप्रीत बुमराह बने नए किंग
Hindi Newsफोटोखेलविदेशी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 भारतीय, जसप्रीत बुमराह बने नए किंग

विदेशी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 भारतीय, जसप्रीत बुमराह बने नए किंग

  • एक विदेशी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में जसप्रीत बुमराह टॉप पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है।

Md.Akram Sat, 4 Jan 2025 11:35 AM
1/5

जसप्रीत बुमराह

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में गर्दा उड़ा रखा है। उन्होंने सिडनी में आखिरी टेस्ट की पहली पारी में दो विकेट लेकर धांसू रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह एक विदेशी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अभी तक 12.81 की औसत से 32 विकेट निकाल चुके हैं।

2/5

बिशन सिंह बेदी

बुमराह ने पूर्व दिग्गज स्पिनर बिशन सिंह बेदी को पछाड़ा है, जो लिस्ट में दूसरे नंबर पर खिसक गए। बेदी ने 1977/78 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23.87 की औसत से 31 विकेट चटकाए थे।

3/5

बी चंद्रशेखर

पूर्व भारतीय स्पिनर बी चंद्रशेखर तीसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 1977/78 में ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान 25.14 की औसत से 28 विकेट अपने नाम किए थे।

4/5

सुभाष गुप्ते

पूर्व स्पिनर सुभाष गुप्ते ने 1952/53 में वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में घातक गेंदबाजी की थी। उन्होंने तब 29.22 की औसत से 27 विकेट अपनी झोली में डाले थे।

5/5

कपिल देव

पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव और पूर्व स्पिनर एरापल्ली प्रसन्ना संयुक्त रूप से पांचवें पायदान पर हैं। प्रसन्ना ने 1967/68 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 27.44 की औसत से 25 विकेट चटकाए। कपिल ने 1991/92 में ऑस्ट्रेलिया में 25.8 की औसत से इतने विकेट लिए थे।