UP Lucknow BSP Chief Mayawati Security Medical Mock Drill by NSG Commandos see Photos मायावती की सुरक्षा जांच-बीमार पड़ने को लेकर NSG की मॉक ड्रिल, घर के बाहर पुलिसबल तैनात; देखें फोटो
Hindi Newsफोटोमायावती की सुरक्षा जांच-बीमार पड़ने को लेकर NSG की मॉक ड्रिल, घर के बाहर पुलिसबल तैनात; देखें फोटो

मायावती की सुरक्षा जांच-बीमार पड़ने को लेकर NSG की मॉक ड्रिल, घर के बाहर पुलिसबल तैनात; देखें फोटो

  • बसपा प्रमुख मायावती के लखनऊ आवास पर आज उनकी सुरक्षा जांच और बीमार पड़ने को लेकर NSG की मॉक ड्रिल की गई। साथ में मेडिकल टीम भी रही। घर के बाहर भारी पुलिसबल तैनात किया गया। यूपी में मायावती को एनएसजी सुरक्षा मिली हुई है। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एनएसजी और मेडिकल की ओर से मॉक ड्रिल की गई।

Srishti KunjTue, 18 March 2025 01:51 PM
1/5

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बीमार पड़ने की मॉक ड्रिल

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बीमार पड़ने की मॉक ड्रिल सिविल अस्पताल में की गई है। इससे पहले उनके आवास पर एंबुलेंस भेजी गई और आवास पर भी एनएसजी कमांडो और मेडिकल टीम ने मॉक ड्रिल की।

2/5

सुरक्षा घेरे में रहा घर

सुबह ही एनएसजी कमांडो और भारी पुलिस बल मायावती के घर पहुंचे। पूरे घर को एनएसजी ने घेर लिया। इसके बाद एक एंबुलेंस अंदर गई और बाहर आई। एंबुलेंस भी एनएसजी के सुरक्षा घेरे में रही।

3/5

एंबुलेंस बाहर आते ही फिर मचा हड़कंप

मायावती के घर में एनएसजी कमांडो और एंबुलेंस जाने से सवाल खड़े हो गए की अचानक क्या हुआ? इसके बाद एंबुलेंस बाहर आई तो हड़कंप मच गया। एंबुलेंस सीधे सिविल अस्पताल पहुंची और मायावती के बीमार पड़ने पर कैसे स्थिति निपटी जाएगी इसकी मॉक ड्रिल हुई।

4/5

एंबुलेंस से निकाल कर ले गए सिविल अस्पताल

एंबुलेंस मायावती के घर से निकलकर सिविल अस्पताल पहुंची। वहां मॉक ड्रिल में शामिल महिला स्ट्रेचर पर लेटीं दिखीं। उन्हें अस्पताल में ले जाकर मेडिकल जांच करवाई गई।

5/5

आपातकालिन स्थिति में कैसे निपटें, की जांच

मायावती के घर और सिविल अस्पताल में जांचा गया कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति होती है तो उसे कैसे निपटा जाएगा?