पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बीमार पड़ने की मॉक ड्रिल सिविल अस्पताल में की गई है। इससे पहले उनके आवास पर एंबुलेंस भेजी गई और आवास पर भी एनएसजी कमांडो और मेडिकल टीम ने मॉक ड्रिल की।
सुबह ही एनएसजी कमांडो और भारी पुलिस बल मायावती के घर पहुंचे। पूरे घर को एनएसजी ने घेर लिया। इसके बाद एक एंबुलेंस अंदर गई और बाहर आई। एंबुलेंस भी एनएसजी के सुरक्षा घेरे में रही।
मायावती के घर में एनएसजी कमांडो और एंबुलेंस जाने से सवाल खड़े हो गए की अचानक क्या हुआ? इसके बाद एंबुलेंस बाहर आई तो हड़कंप मच गया। एंबुलेंस सीधे सिविल अस्पताल पहुंची और मायावती के बीमार पड़ने पर कैसे स्थिति निपटी जाएगी इसकी मॉक ड्रिल हुई।
एंबुलेंस मायावती के घर से निकलकर सिविल अस्पताल पहुंची। वहां मॉक ड्रिल में शामिल महिला स्ट्रेचर पर लेटीं दिखीं। उन्हें अस्पताल में ले जाकर मेडिकल जांच करवाई गई।
मायावती के घर और सिविल अस्पताल में जांचा गया कि अगर कोई आपातकालीन स्थिति होती है तो उसे कैसे निपटा जाएगा?