अस्पताल से डिस्चार्ज हुए किसान नेता डल्लेवाल, बोले- MSP की लड़ाई जारी रहेगी
- डल्लेवाल ने कहा कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा, क्योंकि इसी आंदोलन के दबाव के चलते संसद की कृषि विषयों पर बनी स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में एमएसपी गारंटी कानून बनाने की सिफारिश की।

पटियाला के निजी अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आज फरीदकोट में अपने गांव डल्लेवाला पहुंचे। डल्लेवाल पूरे 129 दिन बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे। इससे पहले वे 25 नवंबर को अपने गांव से खनौरी बॉर्डर के लिए आमरण अनशन के लिए निकले थे। गांव डल्लेवाला में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर की अगुवाई में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें राज्य सरकार की तरफ से खनौरी और शंभू बॉर्डर पर किसानों के मोर्चे जबरन खत्म करवाए जाने का निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।
साथ ही आने वाले दिनों में किसानों की मांगों को लेकर संघर्ष को और तेज करने का बड़ा ऐलान भी किया गया। डल्लेवाल ने कहा कि किसानों का आंदोलन जारी रहेगा, क्योंकि इसी आंदोलन के दबाव के चलते संसद की कृषि विषयों पर बनी स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में एमएसपी गारंटी कानून बनाने की सिफारिश की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को फिरोजपुर, 5 अप्रैल को पटियाला, 6 अप्रैल को फतेहगढ़ साहिब, 7 अप्रैल को धनौला, 8 अप्रैल को मुक्तसर साहिब, 9 अप्रैल को फाजिल्का, 10 अप्रैल को अमृतसर और मई में हरियाणा व राजस्थान में महापंचायतें होंगी, जिनमें वह स्वयं भाग लेंगे।
'पंजाब सरकार ने किसानों की पीठ में छुरा घोंपा'
डल्लेवाल ने कहा कि एमएसपी की गारंटी कानून की लड़ाई को जीत तक लेकर जाना उनका संकल्प है। इसे पूरा करने के लिए वह अपनी पूरी जिंदगी समर्पित कर देंगे। पंजाब की मान सरकार ने धोखे से किसानों की पीठ में छुरा घोंपा है। पहली बार ऐसा हुआ है कि बैठक के लिए बुलाकर किसानों को गिरफ्तार किया गया हो। इसके बाद बार्डरों पर चल रहे मोर्चों पर हमला किया, जो बेहद शर्मनाक है। डल्लेवाल ने कहा कि उन्हें इस बात का संतोष है कि संघर्ष की बदौतल एमएसपी न सिर्फ मुद्दा बना बल्कि सड़क से चल कर संसद तक पहुंचा। इतना ही नहीं विपक्षी दलों व नेता को भी इस मुद्दे पर बोलना पड़ा। उन्होंने कहा कि कुछ फसलों पर एमएसपी की घोषणा तो हुई परंतु संपूर्ण एमएसपी की लड़ाई जारी रहेगी।
रिपोर्ट: मोनी देवी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।