little sidhu moose wala shubhdeep celebrates first birthday charanjit channi also reached छोटे मूसेवाला ने मनाया अपना पहला जन्मदिन, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़little sidhu moose wala shubhdeep celebrates first birthday charanjit channi also reached

छोटे मूसेवाला ने मनाया अपना पहला जन्मदिन, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे

  • दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के छोटे भाई शुभदीप का पहला जन्मदिन सोमवार को उनके पैतृक गांव मनसा में मनाया गया। इस मौके पर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे थे।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 01:26 PM
share Share
Follow Us on
छोटे मूसेवाला ने मनाया अपना पहला जन्मदिन, पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे

दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मनसा स्थित हवेली पर सोमवार को उनके छोटे भाई शुभदीप का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी पहुंचे थे। शुभदीप ने काले रंग का कुर्ता और पिंक पगड़ी बांध रखी थी। उनकी मां चरण कौर ने गोदी में लेकर शुभदीप से केक कटवाया। वहीं पास में पिता बलकौर सिंह भी खड़े थे। बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

मूसेवाला की मौत के करीब 22 महीने बाद उनकी मां ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया। 24 मार्च को शुभदीप का जन्म हुआ था। बलकौर सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, शुभदीप को प्यार करने वाले लाखों और करोड़ों लोगों ने आशीर्वाद दिया। बेटे शुभ को अकाल पुरुष का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। वाहेगुरु के आशीर्वाद से पूरा परिवार स्वस्थ है। हम उन लोगों के शुक्रगुजार हैं जो हमें ढेर सारा प्यार देते हैं।

होली के मौके पर भी शुभदीप की सुंदर तस्वीरें सामने आई थीं। लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि शुभदीप की मुस्कान और मासूमियत देखकर सिद्धू मूसेवाला की याद आ गई। सिद्धू मूसेवाला की हत्या उनके पैतृक गांव मनसा में ही कर दी गई थी। उनपर 30 राउंड गोलियां चलाई गई थीं। बाद में इस हत्या का कनेक्शन लॉरेंस बिश्नोई गैंग से सामने आया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।