NIA searches 15 locations of Babbar Khalsa in Punjab, links with Pak terror funding पंजाब में बब्बर खालसा के 15 ठिकानों पर NIA की तलाशी, पाकिस्तानी आतंक से क्या कनेक्शन?, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़NIA searches 15 locations of Babbar Khalsa in Punjab, links with Pak terror funding

पंजाब में बब्बर खालसा के 15 ठिकानों पर NIA की तलाशी, पाकिस्तानी आतंक से क्या कनेक्शन?

NIA ने पाकिस्तानी आतंकियों की भर्ती, उनके प्रशिक्षण और टेरर फंडिंग के मामलों में भी बब्बर खालसा के आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इस तलाशी अभियान में कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।

Pramod Praveen वार्ता, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 09:24 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब में बब्बर खालसा के 15 ठिकानों पर NIA की तलाशी, पाकिस्तानी आतंक से क्या कनेक्शन?

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने प्रतिबंधित आतंकवादी गुट बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) की गतिविधियों पर और शिकंजा कसते हुए पिछले साल दिसंबर में गुरदासपुर जिले में एक पुलिस स्टेशन पर किए गए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में शुक्रवार को पंजाब में 15 ठिकानों पर छापा मारा है। जांच एजेंसी ने बताया कि पंजाब के गुरदासपुर, बटाला, अमृतसर और कपूरथला जिलों में की गई तलाशी में मोबाइल, डिजिटल डिवाइस और दस्तावेजों सहित कई आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई।

अमेरिका स्थित बीकेआई ऑपरेटिव और गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी पासियन और उसके सहयोगी शमशेर सिंह शेरा उर्फ ​​हनी के साथ-साथ विभिन्न देशों में रहने वाले अन्य लोगों से जुड़े संदिग्धों के ठिकानों पर नजर रखी जा रही है। पाकिस्तान स्थित बीकेआई आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ ​​रिंदा का एक प्रमुख सहयोगी हैप्पी हाल ही में पंजाब और हरियाणा राज्यों के विभिन्न पुलिस स्टेशनों और पुलिस चौकियों पर कई ग्रेनेड हमलों की साजिश रचने के लिए जिम्मेदार पाया गया है।

बांगर पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड हमले से संबंधित मामला

गुरदासपुर जिले के घनी के बांगर पुलिस स्टेशन पर हैंड ग्रेनेड हमले से संबंधित मामले में एनआईए की जांच से पता चला है कि अपराध करने वाला गिरफ्तार आरोपी शमशेर और अन्य सहयोगियों के साथ हैप्पी के निर्देशों पर काम कर रहा था।

ये भी पढ़ें:भारत बड़े पैमाने पर पानी निकालने वाला है, पाकिस्तान में इस प्रोजेक्ट पर मची दहशत
ये भी पढ़ें:भारत का पाक को एक और झटका, चिनाब नदी पर बने बांधों में अब हर महीने बहेगी गाद
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान का जो भी समर्थन करेगा, उसका बहिष्कार होगा; तुर्की बायकॉट पर बोले शिंदे

आतंकियों की भर्ती, प्रशिक्षण और फंडिंग से कनेक्शन

एनआईए जांच के अनुसार विभिन्न देशों में स्थित बीकेआई के कार्यकर्ता भारत में भर्ती और प्रशिक्षण, आतंकी संगठन के क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को धन, हथियार और विस्फोटक प्रदान करने की आपराधिक साजिश में लगे हुए थे। ये गतिविधियां पाकिस्तान सहित देशों में स्थित उनके सहयोगियों और परिचितों के माध्यम से की जा रही थीं। विदेश स्थित नामित आतंकवादियों और संचालकों द्वारा साजिश का उद्देश्य भारतीय धरती पर आतंकी वारदातों को अंजाम देना था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।