ACB big action in rajasthan raid on 20 places what was the reason राजस्थान में ACB का बड़ा ऐक्शन! 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी; क्या थी वजह, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़ACB big action in rajasthan raid on 20 places what was the reason

राजस्थान में ACB का बड़ा ऐक्शन! 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी; क्या थी वजह

  • राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज सुबह 'ऑपरेशन बेखौफ' के तहत बड़ी कार्रवाई की है। यहां सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), बांसवाड़ा के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ के 24 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 10:47 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में ACB का बड़ा ऐक्शन! 24 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी; क्या थी वजह

राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज सुबह 'ऑपरेशन बेखौफ' के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (PHED), बांसवाड़ा के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जांगिड़ के 24 से अधिक ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के प्रकरण में की गई है।

ACB ने प्रदेशभर में फैले जांगिड़ के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी, जिनमें पावटा, कोटपूतली, मौजमाबाद, उदयपुर, अजमेर, मालपुरा और जयपुर शामिल हैं। इसके अलावा PHED कार्यालय बांसवाड़ा, खनिज विभाग उदयपुर, टोंक, अजमेर और जयपुर के पंजीयन कार्यालयों पर भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस कार्रवाई में ACB के 250 से अधिक अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अशोक कुमार जांगिड़ ने अब तक करीब 11.50 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है, जो उनकी वैध आय से 161 प्रतिशत अधिक है। आरोप है कि जांगिड़ ने अपने पद का दुरुपयोग कर अकूत संपत्ति इकट्ठा की और उसे कई रूपों में निवेश किया।

जांच अधिकारियों ने बताया कि जांगिड़ के नाम पर चल-अचल संपत्तियां, भारी मात्रा में नकदी, सोना, कीमती वस्तुएं और कई बैंक खातों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। टीम द्वारा उनकी संपत्तियों का पूरा लेखा-जोखा तैयार किया जा रहा है और दस्तावेजों की फॉरेंसिक जांच भी करवाई जाएगी।

इस कार्रवाई का नेतृत्व ACB भिवाड़ी के डीएसपी परमेश्वर लाल कर रहे हैं, जबकि पूरी कार्रवाई DG ACB डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के निर्देशन में की जा रही है। ACB सूत्रों के अनुसार, जांच आगे भी जारी रहेगी और आवश्यक होने पर आरोपी के संबंध में और भी गहराई से पूछताछ की जाएगी। यह ऑपरेशन भ्रष्टाचार के विरुद्ध ACB की एक सख्त कार्यवाही के रूप में देखा जा रहा है, जिससे प्रदेश में सरकारी अधिकारियों द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।