Barmer teacher posted controversial status on Whatsapp regarding Pahalgam attack, police took action पहलगाम हमले को लेकर बाड़मेर के शिक्षक ने ऐसा क्या लिखा कि हो गया बवाल, पुलिस को लेना पड़ा एक्शन, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Barmer teacher posted controversial status on Whatsapp regarding Pahalgam attack, police took action

पहलगाम हमले को लेकर बाड़मेर के शिक्षक ने ऐसा क्या लिखा कि हो गया बवाल, पुलिस को लेना पड़ा एक्शन

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 25 अप्रैल को आरोपी शिक्षक जसवंत डाभी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि डाभी से पूछताछ जारी है और साइबर सेल भी उसके डिजिटल रिकॉर्ड खंगाल रही है। पु

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, सचिन शर्मा, बाड़मेरFri, 25 April 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
पहलगाम हमले को लेकर बाड़मेर के शिक्षक ने ऐसा क्या लिखा कि हो गया बवाल, पुलिस को लेना पड़ा एक्शन

बाड़मेर के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक को पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अपने वॉट्सएप पर विवादित स्टेटस लगाना भारी पड़ गया। इस पर हुए बवाल के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल यह विवादित स्टेटस बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र में स्थित दीपाजी की ढाणी के प्राइमरी स्कूल में कार्यरत शिक्षक जसवंत डाभी ने 24 अप्रैल को लगाया था। डाभी ने हमले को प्रोपेगेंडा (प्रचार पाने का तरीका) बताते हुए मीडिया पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और लिखा 'अगर धर्म पूछकर मारा होता, तो सैयद आदिल हुसैन शाह जिंदा होता।'

स्टेटस पर ऐसा क्या लिखा कि हो गया बवाल

आरोपी शिक्षक ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की लिस्ट शेयर कर उस पर अपनी तरफ से लिखा, 'अगर धर्म पूछकर मारा होता तो शायद आज सैयद आदिल हुसैन शाह जिंदा होता, लेकिन इस देश की गद्दार और नाकाम मीडिया जो झूठ फैलाने में लगी हुई है, इससे एक बात तो तय है कि पुलवामा की तरह यह अटैक भी महज एक प्रोपेगैंडा का भाग होगा।'

लोगों ने की गिरफ्तारी और नौकरी से बर्खास्त करने की मांग

बता दें कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 निर्दोष लोगों को गोली मारते हुए उन्हें मौत के घाट उतार दिया था। इस संवेदनशील मुद्दे पर डाभी का स्टेटस सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोगों में आक्रोश की लहर दौड़ गई। जिसके बाद लोगों ने इस मामले को उठाते हुए स्टेटस लगाने वाले शिक्षक की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की, और इस बारे में सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया।

पहलगाम पर विवादित स्टेटस लगाने वाला टीचर गिरफ्तार, आतंकी हमले को प्रोपेगेंडा बताया था, लिखा-धर्म पूछकर मारते तो आदिल जिंदा होता

पुलिस ने गिरफ्तार किया, विभाग ने कर दिया सस्पेंड

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और 25 अप्रैल को आरोपी शिक्षक जसवंत डाभी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि डाभी से पूछताछ जारी है और साइबर सेल भी उसके डिजिटल रिकॉर्ड खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की पोस्ट शांति भंग करने और आतंकियों की सोच को सपोर्ट करने वाली मानी जा सकती है। शिक्षा विभाग ने भी मामले पर कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया है।

बाड़मेर पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर इस बारे में सोशल मीडिया पर जानकारी दी।

बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि पहले ही चेतावनी दी गई थी कि जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार के निर्देशानुसार, सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा