jaisalmer disha meeting becomes battlefield between gajendra singh shekhawat and ummedram beniwal जैसलमेर: DISHA बैठक बनी जंग का मैदान, शेखावत और बेनीवाल आमने-सामने, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़jaisalmer disha meeting becomes battlefield between gajendra singh shekhawat and ummedram beniwal

जैसलमेर: DISHA बैठक बनी जंग का मैदान, शेखावत और बेनीवाल आमने-सामने

जैसलमेर जिले में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच जुबानी जंग सामने आई है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जैसलमेरSat, 19 April 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on
जैसलमेर: DISHA बैठक बनी जंग का मैदान, शेखावत और बेनीवाल आमने-सामने

जैसलमेर की शांत रेत पर इन दिनों सियासी लपटें उठ रही हैं। जिले में हुई जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (DISHA) की बैठक राजनीतिक दंगल में बदल गई है। इस बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों नेताओं के बीच छिड़े इस सियासी संग्राम ने जिले के विकास संवाद को हाशिए पर ढकेल दिया है।

बताया जाता है कि शनिवार को हुई DISHA बैठक में कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल नदारद रहे। सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें बैठक की जानकारी तक नहीं दी गई और प्रशासन ने जानबूझकर उन्हें दरकिनार किया। उन्होंने जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत पर भाजपा के प्रवक्ता की तरह काम करने का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान तक शिकायत पहुंचा दी।

जवाबी हमला करते हुए DISHA कमेटी के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि सांसद जी 15 दिन तक बैठक का नोटिस जेब में रखकर घूमते रहे और अब सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर राजनीति कर रहे हैं। अगर उन्हें कोई आपत्ति थी तो मुझे फोन कर सकते थे, लेकिन उनको तो ड्रामा करना था।

गजेंद्र सिंह शेखावत ने आगे कहा कि वे कांग्रेस में नए-नए शामिल हुए हैं, इसलिए उसी पाठशाला की तालीम दिखा रहे हैं। उनकी ये हरकतें कांग्रेस की शैली का ही प्रतीक हैं।

वहीं, उम्मेदाराम बेनीवाल भी पीछे नहीं हटे। उन्होंने वीडियो जारी कर मंत्री शेखावत को झूठा करार दिया और कहा कि एक सांसद की मौजूदगी के बिना बैठक बुलाना सीधे तौर पर लोकतंत्र और जनप्रतिनिधित्व का अपमान है। उन्होंने प्रशासन पर खुले तौर पर पक्षपात करने और भाजपा के एजेंडे को थोपने का आरोप भी दोहराया। अब देखना यह है कि यह विवाद सुलझेगा या आने वाले दिनों में और उग्र रूप लेगा।

रिपोर्ट- सचिन शर्मा