मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को झटका, राजस्थान सरकार ने वापस ली यह सुविधा
किरोड़ी लाल मीणा भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली मौजूदा भाजपा सरकार को लेकर अपने असंतोष के बारे में मुखर रहे हैं। वह अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। मीणा ने पिछले महीने अपनी ही सरकार के खिलाफ अपना फोन टैप करने के आरोप लगाए थे।

राजस्थान के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने बागी कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के सरकारी बंगले का आवंटन रद्द कर दिया है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मीणा ने पिछले महीने अपनी ही सरकार के खिलाफ अपना फोन टैप करने के आरोप लगाए थे। जीएडी के 28 फरवरी के आदेश के अनुसार, मीणा को राजस्थान मंत्री वेतन अधिनियम, 1956 के तहत जयपुर के अस्पताल रोड पर सरकारी बंगला नंबर 3 आवंटित किया गया था। आदेश के अनुसार, आवंटन 'मंत्री के अनुरोध के अनुसार तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाता है।'
मीणा भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली मौजूदा भाजपा सरकार को लेकर अपने असंतोष के बारे में मुखर रहे हैं। वह अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। मीणा ने पिछले साल फरवरी में उन्हें आवंटित बंगले पर कब्जा नहीं लिया था। मीणा ने पहले मंत्री के तौर पर उन्हें दी गई सरकारी गाड़ी लौटा दी थी। पिछले महीने वायरल हुए एक वीडियो में, मीणा ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाया था कि पेपर लीक के आरोपों पर 2021 सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग करने के बाद उनके फोन टैप किए जा रहे हैं। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने विधानसभा में जासूसी के आरोपों से इनकार किया था।
मीणा, जिन्हें पार्टी ने आरोपों के लिए नोटिस भी भेजा था, ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि उन्होंने 'गलती की' और यह 'पार्टी का आंतरिक मामला' है। हालांकि बाद में उन्होंने फोन टैपिंग के आरोपों को दोहराया। पिछले साल, लोकसभा चुनावों के दौरान पूर्वी राजस्थान में पार्टी की उम्मीद से कम प्रदर्शन के बाद मीणा ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया। हाल ही में, उन्होंने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चल रहे बजट सत्र के दौरान विधानसभा से उपस्थित होने से छूट मांगी थी।
अब भी टैप हो रहा मेरा फोन
मीणा ने 23 फरवरी को एक बार फिर दावा किया था कि उनका फोन अब भी टैप किया जा रहा है और उन पर निगरानी रखी जा रही है। सांचोर में एक कार्यक्रम में मीणा ने कहा, ‘मैंने अब भी कह रहा हूं कि मेरा फोन लगातार टैप हो रहा है। लगातार मेरे पीछे सीआईडी लगी हुई है।’