किरोड़ी लाल मीणा भजनलाल शर्मा के नेतृत्व वाली मौजूदा भाजपा सरकार को लेकर अपने असंतोष के बारे में मुखर रहे हैं। वह अपने बयानों से सुर्खियों में बने रहते हैं। मीणा ने पिछले महीने अपनी ही सरकार के खिलाफ अपना फोन टैप करने के आरोप लगाए थे।
राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने गुरुवार को कहा कि जब मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने खुद बता दिया है कि उनका फोन टैप नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर सदन में जवाब देने की कोई जरूरत ही नहीं है।
फोन टैपिंग के आरोप से पार्टी और सरकार की छवि धूमिल करने का कृत्य मानते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार से आठ महीने पहले इस्तीफा देकर भी कैबिनेट मंत्री की लिस्ट में शामिल किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोप पर राज्य में राजनीति तेज है।
वहीं, गृहराज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि विपक्ष के लोग आरोप लगा रहे हैं कि सरकार के मंत्री ने अपने फोन टैपिंग की बात कही है, लेकिन किरोड़ी लाल मीणा ये आरोप अशोक गहलोत पर आरोप लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान विधानसभा में कहा था कि समय मिलावट का है और हां में हां करते जाएंगे तो रिश्ते लंबे चलेंगे। हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा तो मरेगा।
एक सवाल के जवाब में मीणा ने कहा कि मेरे इस्तीफे के बारे में विधानसभा अध्यक्ष से पूछो। स्वास्थ्य किसी का भी खराब हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि समय मिलावट का है। हां में हां करते जाएंगे तो रिश्ते लंबे चलेंगे।
एसआई भर्ती रद्द करने की मांग पर किरोड़ी ने कहा कि इस विषय पर मुख्यमंत्री को अंतिम निर्णय करना है। डॉ किरोडी लाल मीणा ने यह बात शनिवार को अलवर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही।
गुंजल ने आगे कहा, 'मैं किरोड़ी लाल मीणा की कार्यशैली पर सवाल नहीं उठा रहा हूं, लेकिन मैं जानना चाहता हूं कि कांग्रेस राज के दौरान 5 साल सड़कों पर न्याय के लिए संघर्ष करने वाले किरोड़ी लाल मीणा ने चुप्पी क्यों साध ली है?
राजस्थान पुलिस एसआई भर्ती 2021 मामले में सीएम भजननलाल ने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को तगड़ा झटका दिया है। सरकार ने हाईकोर्ट में कहा है कि फिलहाल एसआई भर्ती 2021 को रद्द नहीं किया जाएगा।