rajasthan cm bhajan lal sharma directed police to launch campaign against illegal bangladeshi immigrants राजस्थान में अवैध बांग्लादेशियों होगी खोजबीन; CM ने दिए आदेश, चलेगा अभियान, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़rajasthan cm bhajan lal sharma directed police to launch campaign against illegal bangladeshi immigrants

राजस्थान में अवैध बांग्लादेशियों होगी खोजबीन; CM ने दिए आदेश, चलेगा अभियान

राजस्थान में भी बांग्लादेशियों घुसपैठियों की खोजबीन की जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिस को बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाने का आदेश दिया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, जयपुरThu, 1 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में अवैध बांग्लादेशियों होगी खोजबीन; CM ने दिए आदेश, चलेगा अभियान

राजस्थान में भी अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की खोजबीन की जाएगी। इसके लिए व्यापक रूप से अभियान चलाया जाएगा। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को पुलिस को सूबे में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सघन तलाशी अभियान चलाने का आदेश दिया।

इस आदेश से अवगत एक अधिकारी ने बताया कि C भजनलाल शर्मा ने अवैध बांग्लादेशियों को निर्वासित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई बैठकें कीं। सीएम ने बैठक में कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए।

अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को राजस्थान में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को ऐसे व्यक्तियों की पहचान करने और निर्वासन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।

गौरतलब है कि यह आदेश ऐसे वक्त में सामने आया है जब हाल ही में दिल्ली पुलिस की ओर से ऐसा ही एक अभियान चलाया गया था। गुजरात पुलिस भी ऐसे घुसपैठियों की धरपकड़ के लिए व्यापक अभियान छेड़ रखा है।

गुजरात रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने नौ और बांग्लादेशियों को अहमदाबाद और वडोदरा शहरों से हिरासत में लिया है। गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने एक्स पर की गई पोस्ट में कहा कि पांच अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया गया जबकि 4 अन्य को 27 अप्रैल को वडोदरा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया। ये अवैध रूप से दाखिल हुए थे।

हाल ही में गुजरात पुलिस के महानिदेशक विकास सहाय ने बताया था कि सूबे में पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में करीब 450 बांग्लादेशी पकड़े गए। ये अवैध रूप से गुजरात में रह रहे थे। हाल ही में अहमदाबाद के चंदोला झील इलाके से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को पकड़ा गया था। इसके बाद चंदोला झील इलाके में व्यापक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया था।