टीना डाबी और अतहर आमिर का प्रमोशन, 1995 बैच के दो IAS बने ACS
- 2016 बैच की आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान को (प्रोफार्मा पदोन्नति) को प्रमोशन मिला है। इन्हें वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया है।
Prem Narayan Meena लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 07:10 AM

राजस्थान में नए साल में भजनलाल सरकार ने आईएएस अफसरों को पदोन्नति का तोहफा दिया है। 2016 बैच की आईएएस टीना डाबी और अतहर आमिर उल शफी खान को (प्रोफार्मा पदोन्नति) को प्रमोशन मिला है। इन्हें वरिष्ठ वेतन श्रंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया है। इसी प्रकार टीना डाबी की बहन रीया डाबी का भी प्रमोशन हुआ है। बता दें रीया डाबी 2021 बैच की आईएएस अधिकारी है। कनिष्ठ वेतन श्रृंखला से वरिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत किया है। वहीं 1995 बैच के आईएएस प्रवीण गुप्ता और भास्कर ए सांवत अतिरिक्त मुख्य सचिव बने है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।