7.5 thousand crore expenditure growth of 3.5 lakh crore CM Yogi said Mahakumbh became the economy of faith 7.5 हजार करोड़ खर्च, 3.5 लाख करोड़ की ग्रोथ, सीएम योगी बोले- आस्था की आर्थिकी बना महाकुंभ, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़7.5 thousand crore expenditure growth of 3.5 lakh crore CM Yogi said Mahakumbh became the economy of faith

7.5 हजार करोड़ खर्च, 3.5 लाख करोड़ की ग्रोथ, सीएम योगी बोले- आस्था की आर्थिकी बना महाकुंभ

महाकुंभ का औपचारिक समापन करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। इस दौरान कहा कि 7500 करोड़ खर्च करके 3.5 लाख करोड़ की ग्रोथ दर्ज की जा सकती है। यह एक नया शोध का विषय बन गया है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 08:59 PM
share Share
Follow Us on
7.5 हजार करोड़ खर्च, 3.5 लाख करोड़ की ग्रोथ, सीएम योगी बोले- आस्था की आर्थिकी बना महाकुंभ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज दौरे पर गुरुवार को कहा कि महाकुंभ वास्तव में एक वैश्विक इवेंट बन गया। महाकुंभ ने साबित किया है कि आस्था और आर्थिकी के बीच समन्वय हो सकता है। 7500 करोड़ खर्च करके 3.5 लाख करोड़ की ग्रोथ दर्ज की जा सकती है। यह एक नया शोध का विषय बन गया है। मेरे पास लगातार नेशनल और इंटरनेशनल इंस्टीट्यूशन से पत्र आ रहे हैं कि क्राउड मैनेजमेंट कैसे होता है, आस्था और आर्थिकी का समन्वय कैसे हो सकता है इस पर एक घंटे का टॉक शो कीजिए।

योगी ने कहा कि जो भी यहां आया उसने स्वच्छता की चर्चा की, टेक्नोलॉजी की चर्चा की, सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार की चर्चा की। प्रयागराजवासियों का धैर्य अत्यंत अभिनंदनीय रहा। जिन्होंने पूरे आयोजन को अपना आयोजन माना। अक्सर होता है कि एक दिन या दो दिन लोगों को थोड़ा पैदल चलना पड़े तो वो अधीर हो जाते हैं, गुस्से में आ जाते हैं, सड़कों पर आ जाते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ। पूरे 45 दिन जनता जनार्दन ने अपना धैर्य बनाए रखा।

ये भी पढ़ें:पुलिसकर्मियों को एक हफ्ते की छुट्टी, सेवा मेडल और बोनस, महाकुंभ ड्यूटी पर इनाम

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्पिरिचुअल टूरज्मि का भी पोटेंशियल है और यह प्रदेश ने साबित किया। उत्तर प्रदेश में पिछले साल 65 करोड़ श्रद्धालु और पर्यटक विभिन्न तीर्थस्थलों पर आए थे। वे अयोध्या धाम आए थे, काशी आए थे, मथुरा-वृंदावन आए थे, प्रयागराज आए थे, चित्रकूट आए थे, मां विंध्यवासिनी के धाम आए थे, गोरखपुर आए, शुकतीर्थ आए, नैमिषारण्य आए। अकेले प्रयागराज में 45 दिन में 66 करोड़ 30 लाख पर्यटक और श्रद्धालु आ चुके हैं, यानी नए-नए रिकॉर्ड बनते दिखाई दे रहे हैं। प्रयागराज महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश के अंदर पांच स्पिरिचुअल टूरज्मि के डेस्टिनेशन उपलब्ध करवा दिए हैं।

ये भी पढ़ें:सीएम योगी ने अब इस विभाग के लिए बोनस का किया ऐलान, नाविकों के लिए घोषणाएं भी

इन 45 दिनों में 100 देशों का प्रतिनिधित्व प्रयागराज में हुआ है। इसमें 74 देशों के एंबेसडर और हाई कमिश्नर यहां आए थे। 12 देशों के मंत्री या राष्ट्राध्यक्ष की उपस्थिति भी रही थी और अन्य देशों से श्रद्धालुजन भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने थे।

महाकुंभ की सफलता पर सीएम ने किया गंगा पूजन

संगम की रेती पर 45 दिन तक चले महाकुंभ के सकुशल और निर्विघ्न संपन्न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गंगा पूजन कर गंगा मइया का आशीष लिया और उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक सहित तमाम मंत्री उनके साथ रहे।

महाकुम्भ के सकुशल समापन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने महाकुम्भ नगर के अरैल घाट पर सफाईकर्मियों के साथ घाट की सफाई की और गंगा तट पर स्नानार्थियों की ओर से छोड़े गए वस्त्र आदि को साफ करने में अपने मंत्रियों के साथ श्रमदान किया। जल में मौजूद छोड़े गए वस्त्रों को निकालकर महाकुम्भ के उपरांत पूरे मेला क्षेत्र की स्वच्छता के लिए अभियान का शुभारंभ किया। सफाई कार्य के बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ फ्लोटिंग जेटी के जरिए संगम के लिए रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने जेटी से साइबेरियन पक्षियों को दाना खिलाया।

संगम पहुंचकर सीएम योगी ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती का विधिवत पूजन किया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने मंत्रिगणों के साथ गंगा का दुग्धाभिषेक कर विधिविधान से मां की आरती उतारी और लोक कल्याण की कामना की। सीएम योगी ने संगम स्नान को आए श्रद्धालुओं का भी अभिवादन किया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राकेश सचान, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, अनिल राजभर, मेयर गणेश केसरवानी, विधायक दीपक पटेल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह एवं सूचना संजय प्रसाद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।