शादी से लौट रहे परिवार पर पेचकस-चाकू से हमला, घर पर ताला लगाकर आरोपी हुए फरार
- आरोप है कि देर रात घर लौटते समय मोहल्ले के ही रहने वाले शाहरुख, जाकिर, समी और उनकी बहनों ने अचानक हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

यूपी के बिजनौर में शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार के चार लोगों पर कुछ युवकों ने चाकू और पेचकस से हमला बोल दिया। हमले के शिकार लोगों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताई जा रही है। मारपीट का कथित वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
बिजनौर के धामपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला बंदूकचियान की रहने वाली मेहरूनिशा का परिवार एक शादी समारोह में गया था। आरोप है कि गुरुवार देर रात घर लौटते समय मोहल्ले के ही रहने वाले शाहरुख, जाकिर, समी और उनकी बहनों ने अचानक हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। चारों लोग इस हमले में घायल हो गए। घटना का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने भी यह वीडियो देखा है।
वायरल वीडियो में कुछ युवक एक व्यक्ति पर हमला करते दिख रहे हैं। वीडियो और घायल लोगों के आरोपों के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आरोपी पक्ष घर में ताला लगाकर फरार हो गया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के पीछे परिवार की पुरानी रंजिश बताई जा रही है। जिन चार लोगों पर हमला हुआ है उनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। पीड़ित पक्ष के पुलिस के पास पहुंचते ही आरोपी अपने घर पर ताला जड़कर फरार हो गए। पुलिस उनकी गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी है।