अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन को मिली लावारिस बच्ची, रेलवे स्टेशन से हुई थी चोरी
बरेली जंक्शन से चोरी बच्ची अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन को लावारिस हालत में मिली है। इस बच्ची को रेलवे स्टेशन से चुराया गया था। बच्ची के चेहरे पर काफी चोट भी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू को पुलिस लाइन के खंडहर में एक लावारिश मासूम बच्ची रोते बिलखते मिली थी। उस बच्ची को एक युवक जंक्शन से चोरी करके लाया था। बच्ची की मां सुबह सात बजे से आरपीएफ-जीआरपी के पास दौड़ रही थी। दोपहर में जीआरपी को पता चला, एक बच्ची कोतवाली क्षेत्र में लावारिश मिली है। जब महिला को बच्ची की फोटो दिखाई गई तो पहचान हुई। जीआरपी-आरपीएफ बच्ची की मां गुफराना को साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंची। उसे मां के हवाले कर दिया गया। उसके चेहरे पर काफी चोट है। उसका इलाज चल रहा है।
बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में अहरवाड़ा की गुफराना पत्नी मुन्ने अली शनिवार की रात देवर के साथ बरेली जंक्शन आई थी। देवर दिल्ली चला गया। गुफराना को बिहार के मधुबनी में मायके जाना था। वह नौ माह की बेटी के साथ जंक्शन के टिकट बिल्डिंग में रुकी थी, तभी वहां मौजूद एक युवक उनकी बच्ची को गोद में खिलाता रहा। रविवार की सुबह को युवक बच्ची को चोरी करके चला गया। गुफराना जंक्शन पर बच्ची की तलाश को सुबह सात बजे से इधर-उधर भटकती रही। कभी आरपीएफ तो कभी जीआरपी के पास गई। चार घंटा तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लगा।
उधर, बच्ची पुलिस लाइन के खंडहर में अभिनेत्री दिशा पाटनी की बहन मेजर खुशबू को लावारिश मिली। सूचना पर कोतवाली पुलिस बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंची। उसके चेहरे में कई जगह चोट के निशान थे। जीआरपी-आरपीएफ ने कैमरे चेक किये तो एक युवक बच्ची को गोद में ले जाते दिखा। कई फुटेज मिल गये। इसके बाद छानबीन शुरू हुई। जीआरपी को एक बच्ची कोतवाली क्षेत्र में लावारिश मिलने की सूचना पर उसकी पहचान गुफराना से कराई गई।
एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ला के अनुसार जंक्शन के सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बच्ची ले जाते दिख रहा है। बच्ची कोतवाली क्षेत्र में लावारिश मिल गई। बच्ची को उसकी मां की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। आरोपी जंक्शन के आसपास कहीं किसी दुकान पर बर्तन साफ करता है। उसकी तलाश में टीम लगा दी गई है। उचित कार्रवाई की जाएगी।
दीवार कूदकर मेजर खूशबू पहुंचीं खंडहर में रोती बच्ची के पास
बरेली। पुलिस लाइन के पीछे रहने वाले अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता रिटायर्ड सीओ जगदीश पाटनी ने बताया, रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे उनकी पत्नी पद्मा पाटनी ने सफाई के दौरान खंडहर से किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनी। इसी बीच उनकी बेटी मेजर खुशबू पाटनी स्वीमिंग करके घर पहुंचीं। खुशबू ने भी बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो वह पुरानी पुलिस लाइन की दीवार फांदकर खंडहर में पहुंचीं। वहां करीब आठ-नौ माह की एक बच्ची जख्मी हालत में रो रही थी। वह बच्ची को उठाकर अपने घर ले आये। उसे दूध पिलाकर शांत कराया। कोतवाली पुलिस को सूचना दी तो पुलिस और चाइल्डलाइन टीम पहुंची। बच्ची को लेकर जिला अस्पताल भर्ती करा दिया। बच्ची के चेहरे पर हल्की चोट और खरोंच के निशान हैं।
बच्ची को छुपाने की आशंका
जिस युवक बच्ची को जंक्शन से चोरी करके पुलिस लाइन के खंडहर में छोड़कर आया है। उससे यही लगता है, आरोपी उस बच्ची को छुपाकर गया। बच्ची चल फिर नहीं पाती है। शायद अगर रात होती तो बच्ची को कीड़े-मकोड़े और जंगली जानवर ही खा जाते। सात बजे की फुटेज युवक बच्ची को उठाकर ले जाते दिखा। 7:30 बजे अभिनेत्री दिशा पाटनी के परिवार ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। इससे तो यही पता चलता है, जैसे ही युवक बच्ची को वहां छोड़कर हटा, तभी वह रोने लगी। बच्ची चल नहीं सकती है। बैठ सकती है। उसके चेहरे पर गिरने और कूड़ा-खास और पत्थरीली मीटी के चलते चेहरे पर चोट आई है।
भिखारियों, स्मैकियों और मानसिक रोगियों का ठिकाना जंक्शन
बरेली, जंक्शन भिखारियों, मानसिक रोगियों और स्मैकियों का ठिकाना बन गया है। अगर देखा जाए, तो सभी प्लेटफार्मों और सर्कुलेटिंग एरिया में 20-25 भिखारी, मानसिक और स्मैकिये मिलें। जो मौका मिलते ही अपराध कर बैठते हैं। भिखारी, मानसिक रोगी और स्मैकिये समझ कर आरपीएफ-जीआरपी की कार्रवाई नहीं करती है। सिर्फ डांट फटकार कर भगा देती है। कुछ देर इधर-उधर रहने के बाद फिर वहीं पहुंच जाते हैं। तीन साल पहले एक रिटायर टीचर की मानसिक रोगी नाबालिग बेटी को एक महिला अपने साथ ले गई। टीचर बेटी को लेकर आगरा जाने को जंक्शन पर पहुंचे थे। वह टिकट लेने गए, इतनी देर में किशोरी वहां से गायब हो गई। उसे चंद रुपयों में फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में बेचा दिया गया था। उसकी शादी कराने की बात चल रही थी। जीआरपी ने तीसरे दिन उस नाबालिग बेटी को सुरक्षित बरामद कर लिया था। आरोपी महिला आदि जेल भेजा था।