UP Weather Heat wave warning in many cities of UP, Meteorological Department gave this advice to people UP Weather: यूपी के कई शहरों में हीट वेव की चेतावनी, मौसम विभाग ने लोगों को दी यह सलाह, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Weather Heat wave warning in many cities of UP, Meteorological Department gave this advice to people

UP Weather: यूपी के कई शहरों में हीट वेव की चेतावनी, मौसम विभाग ने लोगों को दी यह सलाह

मौसम विभाग ने यूपी में अगले चार पांच दिनों तक तेज धूप के साथ भीषण गर्मी की चेतावनी जारी की है। कई शहरों में हीट वेव चलने की आशंका जताई गई है। लोगों को बचाव और किसानों को खेतों में नमी रखने की सलाह दी गई है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, कानपुर वरिष्ठ संवाददाताSun, 20 April 2025 11:53 PM
share Share
Follow Us on
UP Weather: यूपी के कई शहरों में हीट वेव की चेतावनी, मौसम विभाग ने लोगों को दी यह सलाह

मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी के कई शहरों में हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है। अगले चार पांच दिनों तक तेज धूप के साथ भीषण गर्मी की चेतावनी दी गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक 23-24 को तापमान 43 डिग्री तक पहुंच सकता है। अब लू भी चलेगी। अप्रैल में इस तेवर की गर्मी ने पहले ही दस्तक दे दी है। 26 के बाद तापमान में गिरावट संभव है। मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक अब हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी।

फिलहाल 24 तक राहत की संभावना नहीं है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कृषि मौसम तकनीकी अधिकारी अजय मिश्रा ने बताया कि आईएमडी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आगामी पांच दिनों (सोमवार से) में मथुरा, आगरा, इटावा, एटा, मैनपुरी, औरेया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर, बांदा, जालौन में ऊष्ण लहर (हीट वेव) की संभावना है। किसानों को सलाह दी गई है कि फसलों में हल्की सिंचाई कर उचित नमी बनाए रखें। अनावश्यक घर से बाहर न निकलें।

ये भी पढ़ें:मंडी में एक रुपया किलो टमाटर, किसान ने सड़क पर ही पलट दी पूरी ट्रॉली, फ्री बांटे

कानपुर में कड़ी धूप के बीच रविवार को तापमान तीन डिग्री की छलांग के साथ 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, वहीं न्यूनतम पारा 26.4 पर पहुंच गया। इसी के साथ सीजन के सबसे गर्म रात-दिन रिकॉर्ड हो गए। लगातार नरम चल रहे मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज धूप खिली और दिन का तापमान 36.8 से सीधे 40 पर आ गया। इससे पहले सात अप्रैल को पारा सर्वाधिक 39.5 डिग्री सेल्सियस रहा था। रविवार को सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक रहा।

रात का तापमान 25.4 से 26.4 हो गया जो सामान्य से 6 डिग्री अधिक है। अप्रैल में आमतौर पर पारा 40 से नीचे ही रहता है। इस वर्ष तीसरे सप्ताह में ही 40 डिग्री पर पहुंच गया। यह खतरनाक संकेत है। पारा अधिक होने के कारण दिन में नमी का प्रतिशत 20 तक सिमट गया। यह सीजन की सबसे कम नमी है। अधिकतम नमी 64 प्रतिशत रही। रात में हल्के बादल भी रहे।

हवा की दिशा चार दिनों के बाद उत्तर-पूर्वी से उत्तर-पश्चिमी हो गई। दिशा बदलते ही तापमान ने उछाल मारा। हीट वेव की पूर्वानुमान से पहले ही शुरुआत हो गई। हवा की रफ्तार भी 40-45 किमी प्रति घंटा रही, यह लू जैसी स्थिति थी। सीजन में पहली बार लोगों को दिन में तपिश का सामना करना पड़ा।